जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे भारत पहुंच गए हैं. पीएम मोदी ने खुद अहमदाबाद एयरपोर्ट पर आबे का गले लगाकर स्वागत किया. इसके बाद शिंजो आबे को एयरपोर्ट पर ही गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. पीएम नरेंद्र मोदी और जापान के पीएम शिंजो आबे का जॉइंट रोड शो शुरू हो गया है. रोड रोड शो के दौरान 28 राज्यों के 28 ग्रुप्स अलग-अलग स्टेज पर परफॉर्म करेंगे. सभी राज्यों की झांकियां मौजूद रहेंगी. रोड शो साबरमती रिवर फ्रंट से गुजरते हुए 8 किमी की यात्रा के बाद साबरमती आश्रम पहुंचेगा. आबे अपने इस दौरे में पीएम मोदी के साथ मिलकर बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट की नींव रखेंगे. दोनों नेता बुधवार को मशहूर सीदी सैयद मस्जिद भी जाएंगे.