पीएम MODI का अमेरिका दौरा खत्म, ये हैं दौरे की 10 खास बातें

न्यूयॉर्क।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सप्ताह भर का अमेरिका दौरा संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में सुधार की मुहिम को तेजी, डिजिटल इंडिया अभियान को सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की अग्रणी कंपनियों का समर्थन एवं पर्यावरण संरक्षण में देश की सशक्त भूमिका जैसी उपलब्धियों के साथ आज समाप्त हुआ।

1. आतंकवाद पर कड़ा रुख
मोदी के इस दौरे में आतंकवाद पर कड़ा रुख अख्तियार किया जाना भी उपलब्धियों में रहा। भारत और अमेरिका ने आतंकवाद के खिलाफ संयुक्त बयान जारी किया, जिसमें दाउद इब्राहिम की डी कंपनी, जैश-ए-मोहम्मद एवं लश्कर-ए-तैयबा को आतंकवादी संगठन माना गया। उन्होंने संयुक्त राष्ट्र समेत विभिन्न मंचों से आतंकवाद के खिलाफ आवाज को मजबूत किया और इसे एवं इसके समर्थकों को पारिभाषित किये जाने की आवश्यकता पर बल दिया।

2. सुधार की पैरवी
प्रधानमंत्री ने इस दौरान विकासशील देशों के समूह जी-4 के सम्मेलन में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में सुधार की पैरवी करते हुए इसे वर्तमान वैश्विक परिस्थितियों एवं शक्ति संतुलन के अनुरूप बनाये जाने का आह्वान किया। जी-4 ने कहा कि स्थायी सदस्यता के लिए संयुक्त राष्ट्र के साथ इस महीने की शुरुआत में लिखित कार्रवाई शुरु हो चुकी है और यह इस दिशा में काफी महत्वपूर्ण कदम है।

3. भारत लेगा निणर्य
मोदी ने संयुक्त राष्ट्र शांति सेना सम्मेलन के संबोधन में भारत जैसे देशों को निर्णय लेने की प्रक्रिया में अधिक महत्व देने की अपील करते हुए कहा कि इससे शांति अभियान में अधिक सैनिक तैनात करने का रास्ता साफ होगा। यह प्रधानमंत्री का इस दौरे में आखिरी कार्यक्रम था और इसके बाद वह स्वदेश रवाना हो गये।

4. इन राजनेताओं से मुलाकात
मोदी ने इस दौरे में अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा, बंग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांसिस होलांदे, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन, श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाल सिरीसेना, मिस्र के राष्ट्रपति अब्दुल सीसी, संयुक्त राष्ट्र के महासचिव बान की मून समेत कई वैश्विक नेताओं से मुलाकात की एवं द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की। हालांकि उन्होंने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से मुलाकात नहीं की।

5. जलवायु परिवर्तन पर चर्चा
प्रधानमंत्री ने ओबामा के साथ बैठक में आतंकवाद एवं जलवायु परिवर्तन पर चर्चा की। आतंकवाद पर चर्चा के दौरान पाकिस्तान का भी जिक्र किया गया। ओबामा ने इस दौरान संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में सुधार के लिए भारत को समर्थन दिया। प्रसिद्ध कारोबारी बिल गेट्स ने भी प्रधानमंत्री के व्यस्त कार्यक्रम के बीच उनसे मुलाकात की। आज शाम कुछ अन्य द्विपक्षीय बैठकों के बाद प्रधानमंत्री एयर इंडिया के विमान से स्वदेश रवाना हो गये। वह नई दिल्ली जाने से पहले फ्रैंकफर्ट में रुकेंगे।

6. निवेश पर बातचीत
मोदी ने इस दौरे में राजनीतिक मुलाकातों से इतर देश में निवेश आकर्षित करने के लिए अमेरिका के उद्योग जगत के कार्यक्रमों में भी शिरकत की। उन्होंने फॉर्च्यून-500 कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों(सीईओ) के गोलमेज सम्मेलन को भी संबोधित किया। उन्होंने देश में कारोबार का माहौल आसान बनाने एवं स्टार्ट-अप क्रांति शुरु करने का भरोसा दिया।

अमेरिकी उद्योगपतियों ने कारोबार आसान करने के लिए शुरु की गयी मुहिमों की सराहना करते हुए कहा कि भारत में कर प्रणाली में सुधार एवं प्राशासनिक रुकावटों को अभी दूर किये जाने की जरूरत है। कई सीईओ ने स्टार्ट-अप सेक्टर में दिलचस्पी दिखायी और निवेश की घोषणा की।

7. भारतीयों ने किया स्वागत
प्रधानमंत्री ने इस दौरान अमेरिका के पश्चिम तटीय प्रांत कैलिफोर्निया का दो दिवसीय दौरा किया, जहां उनका जबरदस्त स्वागत हुआ। उन्होंने एसएपी सेंटर में भारतीय समुदाय के लोगों द्वारा आयोजित एक अभिनंदन समारोह में भाग लेकर इस शहर के दौरे को समाप्त किया। इस समारोह में उपस्थित 18,000लोगों से भी अधिक की भीड़ ने लगातार मोदी-मोदी का नारा लगाकर अमेरिका में भी प्रधानमंत्री की लोकप्रियता को साबित किया।

मोदी ने उन्हें संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय मूल के लोगों का अमेरिका आ जाना ‘ब्रेन ड्रेन’ न होकर ‘ब्रेन डिपोजिट’ है, जिससे आने वाले समय में देश को सूद समेत फायदा होगा। उन्होंने इस मंच से भी वैश्विक आतंकवाद पर करारा प्रहार किया और इसकी पहचान सुनिश्चित किये जाने की जरूरत पर बल दिया। उन्होंने सिलिकॉन वैली में रह रहे भारतीयों द्वारा लंबे समय से की जा रही मांग को पूरा करते हुए आगामी दो दिसंबर से सैन फ्रैंसिस्को से सीधी उड़ान शुरु करने की घोषणा की।

8. आभासी दुनिया के लोगों से मुलाकात
मोदी ने इस प्रांत के दौरे में सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग, आईटी क्षेत्र की कंपनी माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला, एडोब के सीईओ शांतनु नारायण, गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई, सिस्को के सीईओ जॉन चैंबर्स, क्वैलकैम के कार्यकारी निदेशक पॉल जैकब्स समेत कई अन्य शीर्ष कंपनियों के अधिकारियों से मुलाकात की तथा उनके साथ डिजिटल इंडिया अभियान की योजनाएँ साझा की।

9. डिजिटल इंडिया
मोदी द्वारा डिजिटल इंडिया अभियान के लिए निवेश आकर्षित करने के प्रयासों को जबरदस्त सफलता मिली। जैकब्स ने तत्काल 15 करोड़ डॉलर के निवेश की घोषणा की। माइक्रोसॉफ्ट ने भी 50 हजार गांवों को तकनीकी तौर पर उन्नत बनाने की घोषणा की। इसके अलावा गूगल ने 500 रेलवे स्टेशनों पर वाई-फाई की सुविधा मुहैया कराने की प्रतिबद्धता जतायी। अगले सप्ताह माइक्रोसॉफ्ट ‘मेक इन इंडिया’ एवं ‘डिजिटल इंडिया’ अभियानों के तहत भारतीय केन्द्रों से क्लाउड सर्विस की भी शुरुआत करेगा।

10. मेक इन इंडिया
इससे पहले मोदी ने मेक इन इंडिया अभियान को मजबूत करने एवं भारत को दो हजार अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने का आह्वान किया। उन्होंने फेसबुक के मुख्यालय में हुए कार्यक्रम के माध्यम से कहा कि 1.25 अरब लोगों की आबादी वाला भारत दुनिया का सबसे आकर्षक बाजार है एवं निवेश के लिए सबसे मुफीद है। उन्होंने कहा कि भारत को दो हजार अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाना मेरा सपना है और इसके लिए मुझे कृषि, सेवा एवं उत्पादन क्षेत्र पर ध्यान देना होगा।

मोदी ने उत्सर्जन रहित कार बनाने वाली कंपनी टेस्ला मोटर्स के मुख्यालय का भी दौरा किया। उन्होंने यहाँ नवीकरणीय ऊर्जा एवं इसके वैकल्पिक स्रेतों पर ध्यान केन्द्रित करने पर जोर दिया। वह टेस्ला के सीईओ इलॉन मस्क से भी मिले। मस्क ने बैटरी चालित कार से मोदी को संयंत्र का भ्रमण कराया।

एजेंसी
bareillylive

Share
Published by
bareillylive

Recent Posts

उर्से मदारी में सपाइयों ने की शिरकत, दरगाह फ़ातेह अजमेर पहुँच कर की चादर पोशी

Bareillylive: समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष शमीम खाँ सुल्तानी पार्टी नेताओं के एक प्रतिनिधि मंडल…

1 hour ago

खंडेलवाल कॉलेज में स्वभाव और संस्कार स्वच्छता सेवा पर हुआ अतिथि व्याख्यान

Bareillylive : खंडेलवाल कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट साइंस एंड टेक्नोलॉजी बरेली में *स्वभाव और संस्कार स्वच्छता…

2 hours ago

एसआरएमएस मेडिकल कालेज में पिछले करीब आठ वर्ष से भर्ती किशोर का हुआ निधन

Bareillylive : एसआरएमएस मेडिकल कालेज में पिछले करीब आठ वर्ष से भर्ती किशोर निशांत गंगवार…

7 hours ago

वास्तु शास्त्र: मिथ या विज्ञान विषय पर कार्यशाला शनिवार को, विशेषज्ञ देंगे जानकारी

Bareillylive : एक उम्मीद संस्था द्वारा और इनरव्हील क्लब बरेली के योगदान से एक विशेष…

20 hours ago

राष्ट्रीय इंस्पायर मानक विज्ञान प्रदर्शनी में वंदना शर्मा के बनाये मॉडल ने बटोरी सुर्खिया

Bareillylive : इंस्पायर मानक योजना के अंतर्गत प्रगति मैदान नई दिल्ली में आयोजित 11 वीं…

21 hours ago

इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 ने किया शिक्षकों और शिक्षाविदों का सम्मान

Bareillylive : इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 की अध्यक्ष डॉ विनीता सिसोदिया, सचिव निरुपमा…

21 hours ago