नरेंद्र मोदी ने पहले सफाईकर्मियों के पैर धोए और उसके बाद शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। उन्होंने चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्थ के लिए उप्र पुलिस को भी सराहा।
प्रयागराज। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार ने यहां त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाई। इसके बाद ऐसी मिसाल पेश की जो हाल के वर्षों में कभी नहीं देखी गई। दरअसल, संगम में स्नान करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने कुंभ मेले के दौरन पूरी ईमानदारी से साफ-सफाई कर स्वच्छता को बनाए रखने में सहयोग देने वाले स्वच्छताकर्मियों को अनोखा सम्मान देकर लोगों का जिल जीत लिया। साथ ही छुआछूत, ऊंच-नीच और भेदभाव को समाज से विदा करने का संदेश भी दिया। मोदी ने पहले सफाईकर्मियों के पैर धोए और उसके बाद शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इससे पहले मोदी ने कुंभ में मंत्रोच्चारण के साथ पूजा-अर्चना की।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इस बार कुंभ की पहचान स्वच्छता से हुई है। महात्मा गांधी ने सौ साल पहले स्वच्छ कुंभ की इच्छा जताई थी, जब वह हरिद्वार कुंभ में गए थे। इस सफाई अभियान को सफल बनाने के लिए सरकार कृत संकल्प है। मोदी ने कहा कि आज इन सफाईकर्मी भाइयों और बहनों के चरण धोकर मैंने वन्दना की है। ये पल मेरे साथ जीवनभर रहेगा। उनका आशीर्वाद, उनका स्नेह, आप सभी का आशीर्वाद ऐसे ही बना रहे, ऐसे ही मैं आप लोगों की सेवा करता रहूं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि कुंभ में उत्तर प्रदेश पुलिस ने जो भूमिका निभाई है, उसकी सराहना हर तरफ हो रही है। इसके लिए सुरक्षा कार्य में लगे जवान बधाई के अधिकारी हैं। उन्होंने कहा कि पहले कुंभ मेला के लिए अस्थाई काम होते थे, इस बार स्थायी काम हुए हैं। ये कार्य बुनियादी ढांचे को मजबूती देंगे।
पीएम नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गंगा आरती भी की। इसके बाद वहां उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं और ब्राह्मणों को प्रसाद बांटा लोकसभा चुनाव से पहले मोदी का यह प्रयागराज, खासकर कुंभ मेला में आनो को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। भाजपा अध्यक्ष अध्यक्ष अमित शाह, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत भाजपा के कई बड़े नेता पहले ही यहां डुबकी लगा चुके हैं। योगी आदित्यनाथ ने तो कुंभ मेला के दौरान ही कैबिनेट की बैठक भी प्रयागराज में की थी।