Bharat

ट्विटर पर अश्लील सामग्री : राष्ट्रीय महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस से कार्रवाई को कहा

नई दिल्ली। राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW, एनसीडब्ल्यू) ने ट्विटर इंडिया के प्रबंध निदेशक को एक सप्ताह के भीतर सभी अश्लील सामग्री को मंच से हटाने के लिए कहा है। साथ ही एनसीडब्ल्यू की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने मामले की जांच करने और उचित कानूनी कार्रवाई करने के लिए दिल्ली के पुलिस आयुक्त को भी पत्र लिखा है।

महिला आयोग के पैनल ने कहा कि एनसीडब्ल्यू ने ट्विटर पर अश्लील सामग्री साझा करने वाले कई प्रोफाइल का स्वत: संज्ञान लिया है।

एनसीडब्ल्यू ने कहा कि पहले भी इसी तरह की शिकायत मिलने पर आयोग द्वारा तत्काल कार्रवाई के लिए मामले को ट्विटर के संज्ञान में लाया गया था। हालांकि, कथित तौर पर ट्विटर द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। आयोग इस बात से परेशान है कि ऐसी प्रतिबंधित सामग्री (जो न केवल भारतीय कानूनों का उल्लंघन करती है बल्कि ट्विटर की अपनी नीति का भी उल्लंघन करती है) की उपलब्धता की जानकारी होने के बावजूद उसे हटाने की दिशा में आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

आयोग ने ट्विटर पर अश्लील सामग्री साझा करने वाले कुछ प्रोफाइलों का ब्योरा ट्विटर के साथ साझा किया है। आयोग ने एक सप्ताह में ऐसी सभी सामग्री को हटाने का निर्देश दिया है। ट्विटर को 10 दिनों के भीतर की गई कार्रवाई के बारे में बताने के लिए भी कहा गया है।

राष्ट्रीय महिला आयोग का यह कदम दिल्ली पुलिस द्वारा राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) की शिकायत पर ट्विटर के खिलाफ मामला दर्ज करने के एक दिन बाद आया है। दिल्ली पुलिस ने बाल यौन शोषण और अश्लील सामग्री पर सामग्री के संबंध में ट्विटर इंडिया को नोटिस भेजा था। 

ट्विटर पर बाल यौन शोषण और बाल अश्लील सामग्री की उपलब्धता के संबंध में राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग से शिकायत मिलने के बाद प्राथमिकी दर्ज की गई और नोटिस भेजा गया। पुलिस ने ट्विटर से अश्लील सामग्री को हटाने और इन खातों का विवरण साझा करने के लिए भी कहा, जिन्होंने इसे माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर प्रसारित किया था।

हमारी जीरो टॉलरेंस नीति : ट्विटर

अश्लील और यौन शोषण वाली सामग्री को लेकर चौतरफा घिरने के बाद ट्विटर के प्रवक्ता ने कहा कि बाल यौन शोषण (CSE) के लिए ट्विटर की जीरो टॉलरेंस नीति है। हम ट्विटर के नियमों का उल्लंघन करने वाली सामग्री का सक्रिय रूप से पता लगाने और हटाने का प्रयास जारी रखेंगे और इस मुद्दे से निपटने के लिए भारत में कानून प्रवर्तन और एनजीओ भागीदारों के साथ काम करेंगे।

ट्विटर इंडिया पर अब तक 4 एफआईआर

  1. गाजियाबाद पुलिस ने मुस्लिम बुजुर्ग से मारपीट और अभद्रता के मामले में ट्विटर के खिलाफ आईपीसी की धारा 153, 153-A, 295-A, 505, 120-B, और 34 के तहत एफआईआर दर्ज की थी। पुलिस ने 17 जून को ट्विटर इंडिया के एमडी मनीष माहेश्वरी को 7 दिन में पुलिस के सामने पेश होने के लिए समन भेजा था।
  2. ट्विटर इंडिया के एमडी मनीष माहेश्वरी पर दूसरी एफआईआर भी उत्तर प्रदेश में ही मंगलवार को दर्ज हुई। अपनी साइट पर देश का गलत झंडा दिखाने पर बुलंदशहर में मामला दर्ज किया गया। इस मामले में बजरंग दल के नेता प्रवीण भाटी की तरफ से शिकायत की गई थी।
  3. ट्विटर पर तीसरी एफआईआर  मंगलवार को दिल्ली पुलिस के साइबर सेल ने दर्ज की। चाइल्ड पोर्नोग्राफिक कंटेट के मामले में यह मुकदमा राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की शिकायत पर दर्ज किया गया है।
  4. अपनी साइट पर देश का गलत नक्शा दिखाने के मामले में मंगलवार को ही मध्य प्रदेश पुलिस के साइबर सेल ने ट्विटर इंडिया के प्रबंध निदेशक मनीष माहेश्वरी के खिलाफ आईटी एक्ट के सेक्शन 505 के तहत मुकदमा दर्ज किया।
gajendra tripathi

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago