भोपाल। नेताओं और बड़े अधिकारियों के यहां छापे में करोड़ों की नकदी और संपत्ति के दस्तावेज मिलने के मामले तो सामने आते ही रहते हैं लेकिन मध्य प्रदेश के बैतूल में जो हुआ वह इससे भी ज्यादा हैरान करने वाला है। यहां एक प्राइमरी शिक्षक, नौकरी लगने से पहले जिसकी हैसियत लाखों की भी नहीं थी, के यहां छापेमारी में 5 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति का खुलासा हुआ है। उसके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति होने की शिकायत लोकायुक्त भोपाल पुलिस को मिली थी जिसके बाद बैतूल और भोपाल स्थित ठिकानों पर कार्रवाई की गई।
प्राइमरी शिक्षक पंकज श्रीवास्तव के दो ठिकानों पर आज बुधवार को लोकायुक्त की टीमों ने छापेमारी की। उसके बागडोना स्थित घर से 1 लाख रुपये नकद बरामद हुए जबकि एक बैंक लॉकर की जानकारी भी मिली है। लोकायुक्त ने उसके घर से करीब 25 संपत्तियों के दस्तावेज जब्त किए हैं।
बैतूल के बगडोना में टीम का नेतृत्व करने वाले इंस्पेक्टर सोहिल शर्मा के मुताबिक, अक्टूबर 1998 में प्राइमरी शिक्षक के तौर पर नियुक्त हुए पंकज श्रीवास्तव के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति जमा करने की शिकायत मिलने के बाद उनके पिता और पत्नी के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था। इसके बाद आज सुबह बैतूल के बगडोना स्थित निवास और भोपाल के मिनाल रेजीडेंसी में छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान बैतूल में 25 संपत्तियों जानकारी मिली है जबकि 1 लाख रुपये नगद बरामद किए गए हैं। एक बैंक लॉकर होने की भी जानकारी मिली है। प्रारंभिक तौर पर संपत्तियों के दस्तावेज से आकलन लगाया गया है कि यह संपत्ति 5 करोड़ रुपये से ज्यादा की है। टीम जब्त किए गए दस्तावेजों की स्क्रूटनी करेगी जिससे कुल संपत्ति का पता चल सकेगा.
सूत्रों के अनुसार, लोकायुक्त की टीम ने शिक्षक के घर से मिनाल रेजीडेंसी भोपाल में डुप्लेक्स, समर्दा में एक प्लॉट, पिपलानी में 1 एकड़ जमीन, छिंदवाड़ा में 6 एकड़ जमीन, बैतूल में 8 आवासीय प्लॉट और 6 दुकानें तथा बगडोना के आसपास 25 एकड़ जमीन के दस्तावेज जब्त किए हैं। जा रहा है कि 1998 में प्राइमरी शिक्षक नियुक्त हुए पंकज श्रीवास्तव की अब तक की कुल आय 36 लाख 50 हजार के करीब है लेकिन जब्त दस्तावेजों में संपत्ति का प्रारंभिक आकलन 5 करोड़ रुपये से ज्यादा का किया गया है।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…