Rayan School-प्रद्युम्न मर्डर केस : CM खट्टर ने बताया जघन्य अपराध, 7 दिन में दाखिल होगी चार्जशीट

नयी दिल्ली :गुड़गांव के रायन इंटरनेशनल स्कूल के सात वर्षीय छात्र प्रद्युम्न मर्डर केस में शनिवार को गुड़गांव के पुलिस आयुक्त संदीप खेरवार ने कहा कि पुलिस इस मामले में सात दिन के अंदर चार्जशीट दाखिल करेगी. उन्होंने कहा कि कोर्ट से अपील की जाएगी कि इस मामले का ट्रायल फास्ट ट्रैक कोर्ट में किया जाए.प्रद्युम्न की हत्या के मामले में  आरोपी स्कूल बस कंडक्टर को तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. गुड़गांव के पुलिस कमिश्नर संदीप खिरवार ने कहा है कि इस केस को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाने की कोशिश की जाएगी मुख्यमंत्री खट्टर ने इसे जघन्य अपराध बताया.

पुलिस कमिश्नर खेरवार ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि अभी तक इस मामले के आरोपी कंडक्टर का कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं मिला है. और अभी तक केवल कंडक्टर की ही भूमिका सामने आई है. इस संबंध में जांच के बाद ही सारी जानकारी सार्वजनिक की जाएगी.

कमिश्नर के मुताबिक एफआईआर में अभी तक भले ही किसी का नाम नहीं है. लेकिन यह केवल शुरूआत होती है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. इस दौरान उन्होंने बताया कि जहां स्कूल ने प्रिंसिपल को सस्पेंड कर दिया है. वहीं स्कूल की सिक्योरिटी एजेंसी की मान्यता भी रद्द कर दी गई है.
संदीप खेरवार ने बताया कि इस संबंध में तीन सदस्यों कमेटी बनाकर जांच की जा रही है. हर पहलू पर पुलिस की नजर है. उनके मुताबिक इस मामले में पुख्ता सबूत जुटाए जा रहे है. आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की कोशिश की जाएगी. पुलिस के मुताबिक मुख्य आरोपी बस कंडक्टर ही है. जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है.

सरकारी कमेटी 3 दिन में सरकार को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी. कहां आखिर स्कूल में कमियां हैं और इस मामले में क्या लापरवाही हुई. इस रिपोर्ट के आधार पर ही स्कूल के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी. केस को मजबूत बनाने के लिए पुलिस एक स्पेशल पब्लिक प्रोसिक्यूटर हायर करेंगी.

गुड़गांव के सभी स्कूलों को एडवाइजरी जारी की गई है कि अगले 15 दिनों में स्कूल में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करें. 15 दिन बाद स्कूलों का औचक निरीक्षण शुरू होगा.

पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त चाकू और आरोपी के कपड़े फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिए हैं. पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि इस घटना में कोई और तो शामिल नहीं है.

इससे पहले प्रद्युम्न के अभिभावकों से मिलने स्कूल गए हरियाणा के एक मंत्री राव नरवीर सिंह को भीड़ ने घेर लिया. मंत्री से सीबीआई जांच की मांग भी की गई. मंत्री ने कहा कि जल्द ही दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा. स्कूल की जांच की जा रही है. स्कूल की कमी दूर की जा रही है.

मुख्यमंत्री खट्टर ने इस घटना पर खेद जताते हुए कहा कि यह एक जघन्य अपराध है. इस घटना पर खेद है. इस पर हमने रिपोर्ट मांगी है. प्रदेश के सभी स्कूलों को अलर्ट जारी करेंगे ताकि बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके.

bareillylive

Recent Posts

वास्तु शास्त्र: मिथ या विज्ञान विषय पर कार्यशाला शनिवार को, विशेषज्ञ देंगे जानकारी

Bareillylive : एक उम्मीद संस्था द्वारा और इनरव्हील क्लब बरेली के योगदान से एक विशेष…

11 hours ago

राष्ट्रीय इंस्पायर मानक विज्ञान प्रदर्शनी में वंदना शर्मा के बनाये मॉडल ने बटोरी सुर्खिया

Bareillylive : इंस्पायर मानक योजना के अंतर्गत प्रगति मैदान नई दिल्ली में आयोजित 11 वीं…

11 hours ago

इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 ने किया शिक्षकों और शिक्षाविदों का सम्मान

Bareillylive : इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 की अध्यक्ष डॉ विनीता सिसोदिया, सचिव निरुपमा…

12 hours ago

कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर की छात्राओं का स्टेट प्रतियोगिता के लिए चयन

Bareillylive : मण्डलीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता -2024 का आयोजन कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर इण्टर…

13 hours ago

सीएम योगी ने कई परियोजनाओं का लोकार्पण कर कहा, रामनगरी का और होगा विकास

Bareillylive : रामनगरी के विकास के लिए योगी सरकार लगातार धनवर्षा कर रही हैं। अयोध्या…

13 hours ago

एक देश एक चुनाव पर उच्च स्तरीय कमिटी की सिफ़ारिशों के बाद यह होगी प्रक्रिया

Bareillylive : एक देश एक चुनाव पर पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के नेतृत्व में गठित…

14 hours ago