प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, #राष्ट्रपति,मंत्रिपरिषद का इस्तीफा स्वीकार,नई सरकार के गठन, त

नई दिल्ली। नरेंद्र मोदी तीसरी बार भारत के राष्ट्रपति बनेगें। उन्हें NDA के संसदीय दल के नेता चुने जाने के बाद उन्होंने सरकार बनाने का दावा पेश किया है। उन्होंने शाम को राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति से मुलाकात की। उन्हें राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने मुलाकात के लिए बुलाया था।

इस दैरान राष्ट्रपति ने उनका अभिवादन किया और भगवान जगन्नाथ की तस्वीर देकर उनका स्वागत किया। नरेंद्र मोदी ने कहा कि वह देशवासियों को विश्वास दिलाते हैं कि 2024 में नई ऊर्जा और अनुभव से काम करेंगे। पिछले दो टर्म में जिस गति से देश आगे बढ़ा है, समाज के हर क्षेत्र में परिवर्तन साफ साफ नजर आ रहा है। 25 करोड़ लोगों का गरीबी से बाहर आना अपनेआप में देशवासियों के लिए गर्व की बात है। भारत की जो वैश्विक छवि बनी है, दुनिया के लिए भारत एक विश्वबंधु के रूप में उभरा है।

error: Content is protected !!