नई दिल्ली । राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने आज देश के विकास में महिलाओं के अमूल्य योगदान की सराहना की और लोगों से लैंगिक समानता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराने के लिए कहा।

राष्ट्रपति ने ट्विटर पर लिखा, ‘अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर भारत और दुनिया के सभी हिस्सों में रहने वाली महिलाओं का हार्दिक अभिनंदन और शुभकामनाएं। भारतीय महिलाओं की विभिन्न पीढ़ियों ने हमारे देश के विकास और प्रगति में अमूल्य योगदान दिया है।’ मुखर्जी ने कहा, ‘आज के दिन मैं भारत के लोगों से आह्वान करता हूं कि वे लैंगिक समानता और महिलाओं के वास्तविक सशक्तिकरण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराएं।’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपने संदेश में नारी-शक्ति की अदम्य साहस, प्रतिबद्धता और समर्पण की सराहना की।

https://twitter.com/Narendramodi_PM/status/839483063667150850

मोदी ने कहा कि जहां तक महिलाओं की बात है, केंद्र सरकार की विभिन्न पहलें आर्थिक सशक्तिकरण और सामाजिक समानता को सुगम बनाने की कोशिश करती हैं। प्रधानमंत्री ने ट्विटर पर कहा, ‘जहां तक नारी-शक्ति की बात है, भारत सरकार की विभिन्न पहलें आर्थिक सशक्तिकरण, आत्मनिर्भरता और सामाजिक समानता को सुगम बनाने की कोशिश करती हैं।’ उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर अदम्य साहस, प्रतिबद्धता और समर्पण को सलाम करता हूं।’

एजेंसी
error: Content is protected !!