नयी दिल्ली।देश आज अपना 68वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मना रहा है। राष्ट्रगान के साथ समारोह की शुरुआत हुई और राष्ट्रपति ने तिरंगे को सलामी दी, राष्ट्रपति ने हवलदार हंगपन दादा को मरणोपरांत आशोक चक्र से सम्मानित किया। राजपथ पर गणतंत्र दिवस परेड में भारत की सैन्य शक्ति और विभिन्न क्षेत्रों में उसकी उपलब्धियों और विविधतापूर्ण संस्कृति को प्रदर्शित किया जा रहा है। अबु धाबी के शहजादे मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान गणतंत्र दिवस परेड में मुख्य अतिथि हैं।

शहीद हंगपन दादा को ‘अशोक चक्र’ प्रदान किया गया उनकी पत्नी ने ये सम्मान लिया ।राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने राजपथ पर तिरंगा फहराया ।इस बार परेड में शिरकत करने वाले ज्यादातर सामान पर ‘मेड इन इंडिया’ की छाप है।राजपथ पर राष्ट्रपति मुख्य अतिथि अबु धाबी के शहजादे मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान के साथ पहुंचे ।राजपथ पर उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी पहुंचे।प्रधानमंत्री मोदी ने  राजपथ पर पहुंचकर लोगों का अभिवादन किया।प्रधानमंत्री मोदी ने अमर जवान ज्योति पर शहीदों को दी श्रद्धांजलि ।

धनुष की रेंज बोफोर्स से भी ज्यादा है ये 38 किलोमीटर तक मार कर सकती है।’देसी बोफोर्स’ कहलाने वाली धनुष तोप पहली बार गणतंत्र दिवस की परेड में शामिल होगी।तेजस के लिए परेड में शामिल होने का यह पहला मौका होगा।राजपथ पर साढ़े चार मिनट के फ्लाई पास्ट में देश में बना फाइटर प्लेन तेजस दिखाई देगा ।

अब तक सिर्फ एनएसजी गणतंत्र दिवस की सिक्युरिटी का ही हिस्सा था।यह पहला मौका होगा जब नेशनल सिक्युरिटी गार्ड गणतंत्र दिवस की परेड में हिस्सा लेंगे।यह पहला मौका होगा जब भारत में बना लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट तेजस राजपथ के ऊपर उड़ान भरेगा।

यूएई के सैनिकों की एक टुकड़ी के साथ उसका संगीत बैंड परेड भी परेड का खास आकर्षण है। यूएई की ओर से परेड में हिस्सा लेने के लिए 144 जवान और 44 बैंड के सदस्यों की टीम भारत आई है। 68 सालों के सफर में पहली बार यूएई की सेना भारतीय सेना के साथ परेड में हिस्सा ले रही है।

रुस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने भी पीएम मोदी को गणतंत्र दिवस की  बधाई दी।

जगुआर और सुखोई का सलामी उड़ान भी लोगों को आकर्षित करेगी ।परेड के बड़े आकर्षण में से एमआई-35 हेलिकॉप्टरों, स्वदेशी हल्के लड़ाकू विमान तेजस है।

दिल्ली का राजपथ दुल्हन की तरह सज गया है वहीं पूरी दिल्ली छावनी में तब्दील हो चुकी है।

error: Content is protected !!