नयी दिल्ली। राष्ट्रपति पद के लिए एनडीए प्रत्याशी रामनाथ कोविन्द ने आज शुक्रवार को नामांकन दाखिल कर दिया। उनके नाम का प्रस्ताव प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया। इस मौके पर उनके साथ अमित शाह, लाल कृष्ण आडवाणी समेत एनडीए के वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे। नामांकन दाखिल करने के बाद कोविन्द ने सभी समर्थक दलों का आभार जताया।
मीडिया को संबोधित करते हुए रामनाथ काविन्द ने कहा कि राष्ट्रपति सबसे गरिमामय पद है। इसकी गरिमा बनाए रखने की पूरी कोशिश करूंगा। उन्होंने अपना समर्थन करने वाले दलों का भी आभार जताया।
#Delhi Ram Nath Kovind, NDA's presidential candidate filed his nomination papers today #PresidentialPolls pic.twitter.com/Tg2k4DKYhg
— ANI (@ANI) June 23, 2017
इससे पहले कोविन्द ने संसद भवन में नामांकन दाखिल किया। इस दौरान उनके साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी और गठबंधन के शीर्ष नेता मौजूद रहे। इसके अलावा बीजेपी शासित 13 राज्यों के मुख्यमंत्री और उनके सहयोगी दल भी उपस्थित रहे।
दाखिल किये चार सेट
नामांकन के लिए बीजेपी की ओर से रामनाथ कोविंद के नामांकन के लिए चार सेट तैयार किये गये थे। पहले सेट का प्रस्ताव प्रधानमंत्री मोदी ने दिया। दूसरा सेट भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की तरफ से और तीसरे सेट शिरोमणी अकाली दल के नेता प्रकाश सिंह बादल ने पेश किया। वहीं चैथे सेट के लिए आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्र बाबू नायडू के हस्ताक्षर कराए गये। बता दें कि राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव 17 जुलाई को होना है। वर्तमान राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का कार्यकाल 24 जुलाई को समाप्त हो जाएगा।
#WATCH:Visuals of NDA's presidential candidate Ram Nath Kovind, PM Modi,Venkaiah Naidu,LK Advani,Amit Shah,Murli Manohar Joshi at Parliament pic.twitter.com/W7gMuNnTq3
— ANI (@ANI) June 23, 2017