नई दिल्ली। शनिवार को ट्रिनीटी सर्किल में तैनात  बंगलुरू के एक ट्रैफिक पुलिस ऑफिसर ने ऐसा काम कर दिखाया जिसे करने की हिम्मत एक बहादुर और नेकदिल इंसान ही कर सकता हैं या जिसे अबतक  सिर्फ फिल्मों में ही देखा गया था।अगर किसी वीआईफी का काफिला सड़क से गुजरता है तो आम लोगों को परेशानी होती है लेकिन ट्रिनीटी सर्किल पर कुछ और देखने को मिला। सब इंस्पेक्टर एम.एल.निजलिंगप्पा ने राष्ट्रपति के काफिले की मूवमेंट होने के बादजूद एक एंबुलेंस को ज्यादा अहमियत दी और उसे निकल जाने का रास्ता मुहैया कराया और इसके लिए राष्ट्रपति का काफिला भी रोक दिया।
राजभवन की तरफ जा रहा था राष्ट्रपति का काफिला
बता दें राष्ट्रपति प्रणब मुकुर्जी शहर में मेट्रो ग्रीन लाइन के उद्घाटन के लिए शहर में थे। राष्ट्रपति का काफिला राजभवन की तरफ जा रहा था जब एम एल निजलिंगप्पा ने एक एबुलेंस को ट्रेफिक में फंसा देखा।

सब इंस्पेक्टर ने दी एबुलेंस को अहमियत
एबुलेंस को एचएएल के पास स्थित एक प्राइवेट हॉस्पिटल में जाना था। एबुलेंस को फंसा देखते ही सब इंस्पेक्टर ने चौराहे पर मौजूद ट्रैफिक को जरूरी दिशा दी और यह सुनिश्चित कराया कि ऐम्बुलेंस ट्रैफिक में बिना फंसे हॉस्पिटल के लिए रवाना हो जाए।

बंगलुरू पुलिस देगी सम्मान
निजलिंगप्पा के इस कदम के बाद उनकी चारों ओर तारीफ हो रही है, सोशल मीडिया पर लोग निजलिंग्प्पा के कदम की जमकर चर्चा कर रहे हैं।बंगलुरू पुलिस ने सब इंस्पेक्टर एम.एल.निजलिंगप्पा के लिए अवार्ड का एलान किया है। बंगलुरू के पुलिस कमिश्नर प्रवीन सूद ने भी निजलिंगप्पा की तारीफ करते हुए ट्वीट किया, पुलिसकर्मी जिसने ऐसी पहल की उसे सम्मानित किया जाएगा, बहुत बढ़िया।

error: Content is protected !!