प्रेस काउंसिल अध्यक्ष ने कहा – पत्रकारों को मिलनी चाहिए सामाजिक सुरक्षा

नयी दिल्ली। भारतीय प्रेस परिषद (पीसीआई) के अध्यक्ष न्यायमूर्ति सी के प्रसाद ने बुधवार को कहा कि पत्रकारों को “सामाजिक सुरक्षा” मिलनी ही चाहिए। वह राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) के रजत जयंती समारोहों के शुभारम्भ के अवसर पर आईआईएमसी परिसर में आयोजित एक सभा को संबोधित कर रहे थे।

प्रसाद ने कहा कि सामाजिक सुरक्षा बिना पत्रकार ठीक से काम नहीं कर सकते। कहा-पत्रकारिता के क्षेत्र में एक शब्द का काफी इस्तेमाल किया जाता है। इसे ‘‘पिंक स्लिप’’ कहते हैं। कोई भी व्यक्ति, चाहे वह संपादक हो या रिपोर्टर, जो कार्यालय जाता है, उसे यह पता नहीं होता कि उसका कल भी काम पर जाना जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि पत्रकारों के अधिकार भी महत्वपूर्ण हैं।

प्रसाद ने कहा, “उन्हें सामाजिक सुरक्षा प्रदान की जानी चाहिए। क्योंकि दावे और प्रतिवाद हैं, और जब तक पत्रकार को इससे सुरक्षा नहीं मिलती, वह ठीक से और ईमानदारी से काम नहीं कर सकता है।” उन्होंने अपने संबोधन में पत्रकारों से आह्वान किया कि वे समाज की बेहतर सेवा के लिए मानवाधिकारों के ज्ञान से खुद को मजबूत करें।

उन्होंने कहा, ‘‘मीडिया ने मानवाधिकारों के उल्लंघन के बारे में लोगों को जानकारी देने में अहम भूमिका निभाई है। आज के परिदृश्य में जब मीडिया की शक्ति बढ़ी है, उन्हें सावधानी से, संवेदनशीलता और निष्पक्षता के साथ काम करना चाहिए।” एनएचआरसी अध्यक्ष न्यायमूर्ति एच एल दत्तू ने कहा कि कई अवसरों पर आयोग ने मानवाधिकारों उल्लंघनों पर मीडिया रिपोर्टों के आधार पर स्वतः संज्ञान लिया है।

उन्होंने कहा, “मीडिया ने मानवाधिकार और उनके उल्लंघनों के बारे में आम लोगों को शिक्षित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, खासकर भौगोलिक दृष्टि से दूरस्थ स्थानों पर।’’

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन (आईएमसी) के महानिदेशक के जी सुरेश ने मानवाधिकारों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए दोनों संस्थानों के बीच जुड़ाव का प्रस्ताव रखा। इस अवसर पर एक वृत्तचित्र भी प्रदर्शित किया गया जिसमें एनएचआरसी के 25 वर्षों की यात्रा का वर्णन है।

bareillylive

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago