‘घर-घर अफजल के नारे लगाने वाले उठाते हैं सवाल’:प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

लुनावड़ा/अहमदाबाद,। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कश्मीर के युवा कांग्रेस के नेता सलमान निजामी पर उनके खिलाफ अभद्र भाषा इस्तेमाल करने का आरोप लगाते हुए आज कहा कि क्या ‘सूफियाना’ बातें करने वाली कांग्रेस का नेतृत्व उनके ‘बाप’ के बारे पूछने वाला ट्विट करने वाले इस नेता के खिलाफ भी कार्रवाई की हिम्मत दिखायेगा।

दूसरी ओर कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला ने कहा श्री मोदी असली मुद्दों और भाजपा सरकार की विफलता से गुजरात चुनाव में ध्यान भटकाने के लिए ऐसी बाते उठा रहे हैं।वह सलमान नाम के किसी नेता को नहीं जानते।

गुजरात में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए शनिवार को वोटिंग के बीच बीजेपी और कांग्रेस अब दूसरे चरण के प्रचार में जोरशोर से जुटे हैं।

इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को गुजरात को लुनावडा में रैली की। इस दौरान उन्होंने मणिशंकर अय्यर की ‘नीच’ टिप्पणी का जिक्र करते हुए सवाल किया, “मैं पिछड़ी जाति का हूं तो क्या वो मुझे नीच कहेंगे?”

पीएम मोदी ने कहा, ‘ओबीसी को भी संवैधानिक हक मिलना चाहिए। पिछड़ी जाति में जन्में तो वे हमें ‘नीच’ कहेंगे। हमें कोई नीच कहे बर्दाश्त नहीं।मैंने देश को अपना जीवन समर्पित किया. देश की जनता ही मेरा परिवार है।’

‘घर-घर अफजल के नारे लगाने वाले उठाते हैं सवाल’

यूथ कांग्रेस के एक नेता सलमान निज़ामी की जिक्र करते हुए पीएम ने कहा, “वह ट्विटर पर राहुल के पिता और उनकी दादी के बारे में लिखते हैं। अच्छी बात है. लेकिन वह मुझसे पूछते हैं- ‘मोदी बताओ तुम्हारे माता-पिता कौन हैं?’ ऐसी भाषा का इस्तेमाल तो अपने दुश्मनों के लिए भी नहीं किया जाता। ”

उन्होंने आगे कहा, “वह आजाद कश्मीर की मांग करते हैं, हमारी सेना को रेपिस्ट कहते हैं. वह कहते हैं कि हर घर में अफजल पैदा होगा. ऐसे लोगों को समाज कैसे स्वीकार कर सकता है।”

कांग्रेस पर बोला हमला

कांग्रेस पर हमला बोलते हुए पीएम ने कहा कि कांग्रेस को पूरे देश ने खारिज किया है। गुजरात में भी कांग्रेस को उनकी राजनीति की सजा मिलेगी।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हर राज्य में मुस्लिमों को आरक्षण का लालच दिया, लेकिन कहां से देंगे आरक्षण? उन्होंने कहा, “कांग्रेस ने सिर्फ आरक्षण का लॉलीपॉप दिया, किसी भी राज्य में उसे पूरा नहीं किया।”

पीएम ने कहा, “मुझे गाली देने वाले, मेरे गरीब परिवार का मजाक उड़ाने वाले और मुझसे मेरे माता-पिता की पहचान पूछने वाले हर कांग्रेस नेता से मैं कहना चाहता हूं कि ये देश मेरा सबकुछ है। मेरी जिंदगी का हर पल भारत और इसके 125 करोड़ नागरिकों के लिए समर्पित है।

bareillylive

Recent Posts

एसआरएमएस मेडिकल कालेज में पिछले करीब आठ वर्ष से भर्ती किशोर का हुआ निधन

Bareillylive : एसआरएमएस मेडिकल कालेज में पिछले करीब आठ वर्ष से भर्ती किशोर निशांत गंगवार…

42 mins ago

वास्तु शास्त्र: मिथ या विज्ञान विषय पर कार्यशाला शनिवार को, विशेषज्ञ देंगे जानकारी

Bareillylive : एक उम्मीद संस्था द्वारा और इनरव्हील क्लब बरेली के योगदान से एक विशेष…

14 hours ago

राष्ट्रीय इंस्पायर मानक विज्ञान प्रदर्शनी में वंदना शर्मा के बनाये मॉडल ने बटोरी सुर्खिया

Bareillylive : इंस्पायर मानक योजना के अंतर्गत प्रगति मैदान नई दिल्ली में आयोजित 11 वीं…

15 hours ago

इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 ने किया शिक्षकों और शिक्षाविदों का सम्मान

Bareillylive : इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 की अध्यक्ष डॉ विनीता सिसोदिया, सचिव निरुपमा…

15 hours ago

कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर की छात्राओं का स्टेट प्रतियोगिता के लिए चयन

Bareillylive : मण्डलीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता -2024 का आयोजन कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर इण्टर…

16 hours ago

सीएम योगी ने कई परियोजनाओं का लोकार्पण कर कहा, रामनगरी का और होगा विकास

Bareillylive : रामनगरी के विकास के लिए योगी सरकार लगातार धनवर्षा कर रही हैं। अयोध्या…

17 hours ago