PM मोदी ने किया ’स्वच्छता ही सेवा आंदोलन’ का शुभारंभ, कहा- एक आदत है स्वच्छता

पीएम मोदी ने शनिवार 15 सितंबर को किया ’स्वच्छता ही सेवा आंदोलन’ का शुभारंभ।

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार 15 सितंबर को देश में स्वच्छता अभियान पार्ट-2 की शुरुआत कर दी। उन्होंने आज सुबह 9ः30 बजे ’स्वच्छता ही सेवा आंदोलन’ का शुभारंभ किया। देश को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि स्वच्छता एक आदत है, इसे सभी को अपने स्वभाव में शामिल करना चाहिए। उन्होंने अपील की कि सभी को मिलकर इस अभियान को आगे बढ़ाना चाहिए। उन्होंने स्वच्छता के क्षेत्र में किए गए तमाम सरकारी प्रयासों के बारे में भी बताया।

अमिताभ बच्चन और रतन टाटा से बात की पीएम ने

प्रधानमंत्री स्वच्छता अभियान के लिए काम करने वाले देश के अलग-अलग हिस्सों में मौजूद लोगों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये बातचीत कर रहे हैं। इस दौरान अमिताभ बच्चन से भी पीएम मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये बातचीत की। अमिताभ बच्चन ने मुंबई के वर्सोवा बीच में किए गए सफाई अभियान के अनुभव साझा किये। उन्होंने कहा कि पीएम ने देश को स्वच्छता का रास्ता दिखाया। मैं स्वच्छता अभियान से व्यक्तिगत रूप से जुड़ा हुआ हूं।

इसके बाद रतन टाटा ने स्वच्छता अभियान के लिए पीएम मोदी का शुक्रिया किया। पीएम मोदी ने भी रतन टाटा से कहा कि आपने भी स्वच्छता के लिए काफी प्रयास किए हैं। आपका ग्रुप इस क्षेत्र में अहम योगदान दे रहा है। उन्होंने स्वच्छता अभियान को आगे बढ़ाने के लिए मीडिया को भी धन्यवाद दिया।

आईटीबीपी के जवानों से भी की बातचीत

पीएम मोदी ने जम्मू और कश्मीर में तैनात आईटीबीपी के जवानों से भी बातचीत की। उन्होंने कहा ’सबसे पहले तो प्ज्ठच् के मेरे सभी बहादुर साथियों को मेरा नमन।’ आप सभी के बारे में जितना भी कहा जाए उतना कम है। देश को आपकी, सेना के जवानों की जहां भी जरूरत पड़ती है, आप सबसे पहले हाजिर रहते हैं। सीमा पर दुश्मनों से मोर्चा लेना हो, बाढ़ के संकट से निपटना हो, हर बार आपने देश को ऊपर रखा है। अब स्वच्छता के लिए आपका ये योगदान भी देश को गौरवान्वित कर रहा है।

पीएम मोदी ने कहा ’चार वर्ष पहले शुरू हुआ स्वच्छता आंदोलन अब एक महत्वपूर्ण पड़ाव पर आ पहुंचा है। हम गर्व के साथ कह सकते हैं कि राष्ट्र का हर तबका, हर संप्रदाय, हर उम्र के मेरे साथी, इस महाअभियान से जुड़े हैं। गांव-गली-नुक्कड़-शहर, कोई भी इस अभियान से अछूता नहीं है।’ उन्होंने कहा ’क्या किसी ने कल्पना की थी कि 4 वर्षों में 450 से ज्यादा जिले खुले में शौच से मुक्त हो जाएंगे? क्या किसी ने कल्पना की थी कि 4 वर्षों में 20 राज्य और केंद्रशासित प्रदेश खुले में शौच से मुक्त हो जाएंगे? यह भारत और भारतवासियों की ताकत है।’

स्वच्छता एक आदत है

उन्होंने कहा ’सिर्फ शौचालय बनाने भर से भारत स्वच्छ हो जाएगा, ऐसा नहीं है। टॉयलेट की सुविधा देना, कूड़ेदान की सुविधा देना, कूड़े के निस्तारण का प्रबंध करना, ये सभी सिर्फ माध्यम हैं। स्वच्छता एक आदत है जिसको नित्य के अनुभव में शामिल करना पड़ता है। ये स्वभाव में परिवर्तन का यज्ञ है, जिसमें देश का जन-जन, आप सभी अपनी तरह से योगदान दे रहे हैं।’

पीएम मोदी ने इस दौरान कहा कि अस्वच्छता, गंदगी विशेषतौर पर हमारे गरीब के जीवन को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाती है। उसे बीमारी के दलदल में धकेल देती है। डायरिया जैसी अनेक बीमारियों का सीधा संबंध गंदगी से है। ये बीमारियां लाखों जीवन हमसे छीन लेती हैं। हमें इस बात का संतोष होना चाहिए कि स्वच्छ भारत अभियान के चलते डायरिया के मामलों में बहुत कमी आई है।

बता दें कि पीएम मोदी ने इस अभियान की शुरुआत की घोषणा 12 सितंबर को अपने ट्वीट में की थी। उन्होंने इस आंदोलन को दो अक्टूबर को महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के अवसर पर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि बताया। यह अभियान दो अक्टूबर को गांधी जयंती तक चलाया जाना है।

bareillylive

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago