प्रधानमंत्री ने मंगलवार को एक बार फिर बच्चों और युवाओं के साथ सीधा संवाद किया। उनको एग्जाम फोबिया से बचने के लिए टिप्स दिए।
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को एक बार फिर बच्चों और युवाओं के साथ सीधा संवाद किया। उनको एग्जाम फोबिया से बचने के लिए टिप्स दिए। इस चर्चा में नौवीं से 12वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं, 25 साल से कम उम्र के स्नातक-स्नातकोत्तर विद्यार्थियों, अभिभावकों और अध्यापकों ने हिस्सा लिया। यहां तालकाटोरा स्टेडियम में आयोजित ‘परीक्षा पर चर्चा’ कार्यक्रम देशभर के कई राजकीय विद्यालयों में भी दिखाया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बच्चों और युवाओं के साथ हुई इस चर्चा का लब्बो-लुआब था कि किसी परीक्षा में मनचाही सफलता नहीं मिलने पर निराश न हों, परीक्षा के बाहर भी बहुत बड़ी दुनिया होती है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिए ये टिप्स
8. मोदी ने कहा, जिंदगी में कसौटी होना बहूत जरूरी है। कसौटी हमें कसती है। हमारे भीतर की सर्वोत्तम विधा को प्रकट होने का अवसर मिलता है। अगर हम अपने आप को कसौटी के तराजू पर झोंकेंगे नहीं तो जिंदगी में ठहराव आ जाएगा और ठहराव जिंदगी नहीं हो सकती। जिंदगी का मतलब ही होता है गति। जिंदगी का मतलब ही होता है सपने। जिंदगी का मतलब ही होता है जी-जान से अचीव करने के लिए लगे रहना।
9. परीक्षा में असफलता का सामना करने वालों के लिए संदेश देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- एक कविता की पंक्तियां मुझे याद हैं कि कुछ खिलौनों के टूटने से बचपन नहीं मरा करता है। इन पंक्तियों में एक बहुत बड़ा संदेश है। एक-आध परीक्षा में कुछ इधर-उधर हो जाए तो जिंदगी ठहर नहीं जाती है।
10. हमें खुद यह पूछना चाहिए कि क्या ये परीक्षा जिंदगी की है या किसी कक्षा की? अगर इतना ही हम सोच लें तो हमारा जो बोझ है वह कम हो जाएगा और एक काम के लिए फोकस भी बढ़ जाएगा।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…