स्वच्छता और शौचालय की बात करने पर मुझे अपमानित किया गया और मजाक उड़ाया गया। देश से गंदगी और भ्रष्टाचार की सफाई का अभियान जारी रहेगा।
कुरुक्षेत्र। महाभारत की रणभूमि व दुनिया को भगवद्गीता के रूप में अनमोल धरोहर देने वाली कुरुक्षेत्र की पावन धरती से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को स्वच्छता का संदेश दिया। इसी के साथ उन्होंने विपक्षी दलों पर भी निशाना साधा। कहा- स्वच्छता और शौचालय की बात करने पर मुझे अपमानित किया गया और मजाक उड़ाया गया। देश से गंदगी और भ्रष्टाचार की सफाई का अभियान जारी रहेगा। जो भ्रष्ट है उसे ही मोदी से कष्ट है। कुछ दागदार लोग मोदी को गाली देने, जांच एजेंसियों को धमकाने और न्याय व्यवस्था को प्रभावित करने में जुटे हैं। लेकिन,मैं नहीं डरता। इन पर कार्रवाई और तेज होगी।“कुछ लोगों को लगता है कि देश का इतिहास 1947 के बाद शुरू होता है”
प्रधानमंत्री मोदी मंगलवार को यहां स्वच्छ शक्ति- 2019 कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने नाम लिये बगैर ही गांधी परिवार पर निशाना साधा। कहा- कुछ लोगों को लगता है कि देश का इतिहास 1947 के बाद शुरू होता है और यह बस एक परिवार के इर्दगिर्द है। मोदी ने कहा कि आपने मुझे देश का चौकीदार बनाया लेकिन कुछ लोग मेरे ऊपर अपने स्वार्थ के लिए सवाल उठा रहे हैं। ये वे लोग हैं जिनको मोदी से डर है। कुछ दागदार लोग मोदी को गाली देने, जांच एजेंसियों को धमकाने और न्याय व्यवस्था को प्रभावित करने में जुटे हैं।हम इनसे नहीं डरते। इनके खिलाफ कार्रवाई और तेज होगी।
मुझ पर की गईं अपमानजक टिप्पणियाः मोदी
मोदी ने कहा कि स्वच्छता अभियान के पीछे मंशा बेटियों को सम्मान की। देश में 30 करोड़ महिलाओं को शौच के लिए अंधेरे का इंतजार करना पड़ता था। इस पीड़ा को मैं बचपन से देखता आया, इसीलिए बेटियों के सम्मान का संकल्प लिया। विरोधियों ने मेरा मजाक उड़ाया कि प्रधानमंत्री लालकिले से शौचालय की बात करता है। मुझ पर अपमानजक टिप्पणियां कीं। सोने का चम्मच लेकर पैदा हुए लोगों के तंज मुझे कभी नहीं चुभे। पूरे देश में इज्जतघर के लिए मैं जी जान से जुटा हूं। देश में स्वच्छता का दायरा 40 प्रतिशत से बढ़कर 98 प्रतिशत हुआ है। हुआ। साढ़े पांच लाख गांव खुले में शौच मुक्त हो चुके हैं। स्वच्छता अभियान रोजगार का माध्यम भी साबित हुआ। इससे 45 लाख लोगों को रोजगार के अवसर मिले।
स्वच्छता से तीन लाख लोगों की जान बचाई
प्रधानमंत्री ने कहा कि स्वच्छता से हम खुद और अपने बच्चों के जीवन को डायरिया व अन्य बीमारियों से बचा सकते हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन की रिपोर्ट में बताया गया है कि स्वच्छता से हमने करीब तीन लाख लोगों की जान बचाई।
प्रधानमंत्री ने कार्यक्रम में स्वच्छता अभियान की जानकारी लेने आए नाइजीरिया के शिष्टमंडल का भी स्वागत किया। उन्होंने कार्यक्रम के दौरान सात परियोजनाओं का शुभारंभ किया। इसमें झज्जर के बाढ़सा में बना देश के सबसे बड़ा कैंसर संस्थान भी शामिल है। कार्यक्रम में स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को स्वच्छता शक्ति पुरस्कार भी प्रदान किया गया। स्वच्छता पर पुस्तिका का भी विमोचन हुआ।
समारोह को केंद्रीय जल संसाधन, नदी विकास और गंगा सफाई मंत्री उमा भारती ने भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि गांवों में कचरे के प्रबंधन के लिए गोवर्द्धन योजना शुरू की गई है। इसकी शुरुआत हरियाणा से हो रही है। खुले में शौच से मुक्ति महिलाओं का अधिकार है। गांवों को साफ रखना हर व्यक्ति की जिम्मेदारी है।