pm modi 15 august 2017नयी दिल्ली :कल 15 अगस्त है। देश अपना 71वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहा है। इस बार भी हमेशा की तरह 15 अगस्त को लाल किले की प्राचीर से देश के प्रधानमंत्री देशवासियों को सम्बोधित करेंगे। लेकिन इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भाषण भी बेहद खास होने वाला है। क्योंकि अब तक के इतिहास में यह पहली बार हुआ है जो देश के प्रधानमंत्री ने अपने महत्वपूर्ण भाषण के लिए लोगों से सुझाव मांगे हैं।
पीएम मोदी ने अपने कार्यक्रम ‘मन की बात’, ‘Narendra Modi App’ और ‘MyGov’ पोर्टल के द्वारा देश की जनता से सुझाव मांगे थे जिसमें लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं।
जबरदस्त रिस्पॉन्स के साथ लोगों के सुझावों की बढ़ती संख्या देखकर इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है। देश में जन जन तक अपने अपने मन की बात पीएम मोदी के जरिये पहुंचाकर विभिन्न मुद्दों को उठा सकेंगे ।

‘Narendra Modi App’ और ‘MyGov’ साइट से जुड़े लोगों का कहना है कि अब तक हजारों लोगों ने अपने सुझावों को पीएम मोदी तक भेजा है।आपको बता दें कि पीएम मोदी ने अपने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में लोगों से अपील की थी कि वे अपने सुझाव भेजें। ‘मन की बात’ में पीएम मोदी ने कहा था, ‘मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि पिछले 3 सालों में मुझे 15 अगस्त को लेकर देश के हर हिस्से से सुझाव मिलते रहे हैं। लोगों ने मुझे बताया है कि मुझे किन मुद्दों पर बात करनी चाहिए और किन मुद्दों को उठाना चाहिए।’

 

error: Content is protected !!