Bharat

कृषि कानूनों का विरोध : दिल्ली में 6 महीने बाद फिर पहुंचे किसान, लगाई किसान संसद

नई दिल्ली। इसी साल 26 जनवरी को राष्ट्रीय राजधानी में उग्र प्रदर्शन के बावजूद दिल्ली सरकार ने किसानों को राष्ट्रीय राजधानी में प्रवेश की इजाजत दे दी है। यह अनुमति 22 जुलाई से लेकर 9 अगस्त तक है। प्रदर्शन शाम 5 बजे तक चलेगा। दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी ने शर्तों के साथ प्रदर्शन की मंजूरी दी है। दिल्ली पुलिस ने किसानों को इस शर्त पर प्रदर्शन की इजाजत दी है कि वे संसद तक कोई मार्च नहीं निकालेंगे।

भारतीय किसान यूनियन (BKU, भाकियू) के नेता राकेश टिकैत सिंघु बॉर्डर से बसों के जरिए किसानों के साथ जंतर-मंतर पहुंचे। प्रदर्शन में सिर्फ 200 किसान शामिल हुए। प्रदर्शन के बाद जंतर-मंतर पर किसान संसद लगाई गई। राकेश टिकैत ने कहा कि वे मानसून सत्र की कार्यवाही पर भी नजर रखेंगे।

हनन मुल्ला को किसान संसद का स्पीकर और मनजीत सिंह को डिप्टी स्पीकर बनाया गया है। किसान नेता योगेंद्र यादव ने आरोप लगाया कि दिल्ली पुलिस ने जंतर-मंतर पर पहुंचने में देरी करा दी और किसानों को 2.5 घंटे तक घुमाती रही। उन्होंने बताया कि आज शाम 5 बजे तक किसानों की संसद चलेगी। किसान आज से रोजाना संसद मार्च करेंगे और वहां किसान संसद लगाएंगे।किसानों के समर्थन में कृषि कानून वापस लेने की मांग को लेकर कांग्रेस के सांसदों ने संसद भवन परिसर में गांधी प्रतिमा के सामने प्रदर्शन किया है।

26 जनवरी की रैली के दौरान उग्र हो गए थे प्रदर्शनकारी

इसी साल 26 जनवरी को लालकिले तक किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई हिंसा के बाद उन्हें पहली बार दिल्ली में प्रदर्शन की इजाजत मिली है। 26 जनवरी की रैली के दौरान प्रदर्शनकारी उग्र हो गए थे और कई उपद्रवियों ने लालकिले में घुसकर पुलिसकर्मियों से मारपीट की थी और किले की प्राचीर पर धार्मिक झंडा भी फहरा दिया था।

केंद्र और किसान दोनों अड़े

किसानों का एक तबका नए कृषि कानूनों के खिलाफ पिछले साल दिसंबर से दिल्ली की सीमाओं पर प्रदर्शन कर रहा है। इस दौरान किसान संगठनों की केंद्र सरकार से 10 दौर की बातचीत हो चुकी है, लेकिन कोई समाधान नहीं निकल सका है। किसान तीनों कृषि कानून रद्द करने की मांग पर अड़े हैं। वहीं केंद्र सरकार का कहना है कि वह किसानों की मांगों के मुताबिक कानूनों में बदलाव कर सकती है लेकिन कानून वापस नहीं लिए जाएंगे।

gajendra tripathi

Recent Posts

बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव धूमधाम से मना, सैकड़ों ने चखा प्रसाद

Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…

3 days ago

सूने पड़े चित्रगुप्त चौक को हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट ने किया रोशन

Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…

3 days ago

31,000 दीपों की रोशनी से जगमगाया रिजर्व पुलिस लाइन परेड ग्राउंड

Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…

3 days ago

कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में करीब 3 साल बाद सुरक्षा बलों व आतंकियों में मुठभेड़

Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…

3 days ago

तुलसी वन गौशाला के उदघाटन कर बोले सांसद, गौ सेवा पुनीत कार्य, य़ह ममतामय घर

Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…

7 days ago

रणधीर गौड़ रचित ‘लावनी गीत’ एवं शिवरक्षा रचित ‘शिवार्चना’ का हुआ विमोचन

Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…

7 days ago