Bharat

राम मंदिर के लिए मकर संक्रांति से शुरू होगा जनसंपर्क अभियान, 55 करोड़ लोगों से जुटाया जाएगा चंदा

नई दिल्ली/अयोध्या। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट अयोध्या में भव्य और दिव्य मंदिर के निर्माण के लिए एक व्यापक जनसम्पर्क और सहयोग अभियान शुरू करने जा रहा है। ट्रस्ट अब धन संग्रह अभियान चलाएगा। इसकी शुरुआत मकर संक्रांति पर्व से होगी। इस अभियान में जनमानस को साहित्य के माध्यम से श्रीराम जन्मभूमि अभियान के ऐतिहासिक महत्व से भी अवगत करवाया जाएगा। ट्रस्ट राम मंदिर के मॉडल का चित्र और मंदिर आंदोलन की गाथा के पत्रक के साथ गांव-गांव जाएगा। अभियान में 55 करोड़ लोगों से संपर्क कर उनसे सहयोग राशि लेने का निर्णय लिया गया है।

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट का मानना है कि जिस तरह जन्मभूमि को प्राप्त करने के लिए लाखों भक्तों ने कष्ट सहे और सहयोग किया, उसी प्रकार कोटि-कोटि रामभक्तों के स्वैच्छिक सहयोग से मन्दिर बने। देश के अधिकतर गांवों और शहरों में चलने वाले इस अभियान में रामभक्तों द्वारा मंदिर निर्माण के लिए स्वैच्छिक रूप से दिया गया आर्थिक सहयोग स्वीकार किया जाएगा। इसके लिए 10, 100 और 1000 रुपये के कूपन उपलब्ध रहेंगे। करोड़ों घरों में भगवान के दिव्य मन्दिर की तस्वीर भी पहुंचाई जाएगी। देश भर में चलने वाला यह अभियान मकर संक्रांति से शुरू होकर माघ पूर्णिमा तक चलेगा। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने सभी लोगों से अभियान में मदद देने की अपील की है।

ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा, “हमारा उद्देश्य है कि धन संग्रह के साथ वर्तमान पीढ़ी को इस मंदिर के इतिहास की सच्चाइयों से अवगत करवाया जाए। अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, अंडमान निकोबार, त्रिपुरा समेत सभी कोनों पर यह संपर्क अभियान चलेगा जिसमें सभी हिंदू संगठन सहयोग करेंगे। भगवान के कार्य में धन बाधा नहीं हो सकता। पारदर्शिता बनाए रखने के लिए मंदिर ट्रस्ट ने एक रुपए से लेकर 10 रुपये, 100 रुपये, 1000 रुपये के कूपन और रसीदें छापी हैं। जनसंपर्क अभियान मकर संक्रांति से शुरू होकर माघ पूर्णिमा तक चलेगा।”

ऐसा होगा मंदिर

चंपत राय ने मंदिर की डिजाइन का पूरा विवरण देते हुए बताया कि संपूर्ण मंदिर पत्थरों से बनेगा। मंदिर तीन मंजिला होगा। प्रत्येक मंजिल की ऊंचाई 20 फुट होगी। मंदिर की लंबाई 360 फुट और चौड़ाई 235 फुट होगी। भूतल से 16.5 फुट ऊंचा मंदिर का फर्श बनेगा। भूतल से गर्भ गृह के शिखर की ऊंचाई 161 फुट होगी।

मंदिर निर्माण के लिए उप समिति गठित

श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र की अध्यक्षता में हुई एक बैठक में अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के लिए नींव डिजाइन की समीक्षा और सिफारिशों के लिए संबंधित क्षेत्र के इंजीनियरों की एक उप समिति का गठन किया गया। इस उप समिति के अध्यक्ष आईआईटी दिल्ली के पूर्व निदेशक प्रो. वीएस राजू, कन्वेयर प्रो. एन गोपलाकृष्णन (निदेशक, सीबीआरआई, रुड़की) तथा सदस्य- प्रो.एसआर गांधी (निदेशक, एनआईटी, सूरत), प्रो. टीजी सीताराम (निदेशक, आईआईटी, गुवाहाटी), प्रो. बी. भट्टाचार्जी एमेरिटस (प्रोफेसर, आईआईटी, दिल्ली), एपी मुल (सलाहकार टीसीई), प्रो. मनु संथानम (आईआईटी, मद्रास) और प्रो. प्रदीपता बनर्जी (आईआईटी, मुंबई) हैं।

gajendra tripathi

Recent Posts

एसआरएमएस मेडिकल कालेज में पिछले करीब आठ वर्ष से भर्ती किशोर का हुआ निधन

Bareillylive : एसआरएमएस मेडिकल कालेज में पिछले करीब आठ वर्ष से भर्ती किशोर निशांत गंगवार…

24 mins ago

वास्तु शास्त्र: मिथ या विज्ञान विषय पर कार्यशाला शनिवार को, विशेषज्ञ देंगे जानकारी

Bareillylive : एक उम्मीद संस्था द्वारा और इनरव्हील क्लब बरेली के योगदान से एक विशेष…

14 hours ago

राष्ट्रीय इंस्पायर मानक विज्ञान प्रदर्शनी में वंदना शर्मा के बनाये मॉडल ने बटोरी सुर्खिया

Bareillylive : इंस्पायर मानक योजना के अंतर्गत प्रगति मैदान नई दिल्ली में आयोजित 11 वीं…

14 hours ago

इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 ने किया शिक्षकों और शिक्षाविदों का सम्मान

Bareillylive : इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 की अध्यक्ष डॉ विनीता सिसोदिया, सचिव निरुपमा…

15 hours ago

कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर की छात्राओं का स्टेट प्रतियोगिता के लिए चयन

Bareillylive : मण्डलीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता -2024 का आयोजन कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर इण्टर…

16 hours ago

सीएम योगी ने कई परियोजनाओं का लोकार्पण कर कहा, रामनगरी का और होगा विकास

Bareillylive : रामनगरी के विकास के लिए योगी सरकार लगातार धनवर्षा कर रही हैं। अयोध्या…

16 hours ago