Bharat

पंजाब सरकार को सुप्रीम कोर्ट का तगड़ा झटका, बाहुबली मुख्तार अंसारी को पंजाब से उत्तर प्रदेश की जेल में शिफ्ट करने का आदेश

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के गैंगस्टर और मऊ से बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी की पैरवी में जी-जान से जुटी पंजाब सरकार को सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को तगड़ा झटका दिया। देश की सबसे बड़ी अदालत ने मुख्तार अंसारी को पंजाब की रोपड़ जेल से उत्तर प्रदेश की किसी जेल में शिफ्ट करने का आदेश दिया है। शीर्ष अदालत ने यह आदेश भी दिया है कि मुख्तार को दो सप्ताह के अंदर उत्तर प्रदेश पुलिस के सुपुर्द कर दिया जाए। अब प्रयागराज की एमपी/एमएलए (MP/MLA) अदालत तय करेगी कि मुख्यार को बांदा जेल में रखना है या किसी और जेल में रखा जाएगा।

मोहाली पुलिस ने शहर के एक नामी बिल्डर की शिकायत पर मुख्तार के खिलाफ 08 जनवरी 2019 को 10 करोड़ रुपये की फिरौती मांगने का मुकदमा दर्ज किया था। 12 जनवरी को प्रोडक्शन वारंट हासिल करने के लिए पुलिस अदालत पहुंची। 21 जनवरी 2019 को मोहाली पुलिस मुख्तार अंसारी को प्रोडक्शन वारंट पर उत्तर प्रदेश से मोहाली ले आई। 22 जनवरी 2019 को मुख्तार को मोहाली की अदालत में पेश किया। एक दिन का रिमांड मिला। 24 जनवरी को न्यायिक हिरासत में मुख्तार को रोपड़ जेल भेज दिया गया।

2 साल में 8 बार बैरंग लौटी उत्तर प्रदेश पुलिस

पिछले 2 वर्षों में उत्तर प्रदेश पुलिस की टीम 8 बार मुख्तार को लेने पंजाब गई लेकिन हर बार सेहत, सुरक्षा और कोरोना का कारण बताकर पंजाब पुलिस ने सौंपने से इन्कार कर दिया। पंजाब पुलिस डॉक्टर की सलाह का हवाला देती रही कि मुख्तार को डिप्रेशन, शुगर, रीढ़ की बीमारियां हैं। ऐसे में उसे कहीं और शिफ्ट करना ठीक नहीं है।

कानपुर में बिकरुकांड के आरोपी विकास दुबे के एनकाउंटर के बाद मुख्तार ने अपनी जान का खतरा बताया था, उसने पत्र लिखकर आशंका जताई थी कि जैसे विकास दुबे की जीप पलट गई और उसकी जान चली गई, ऐसे ही उसकी भी जा सकती है।

सुप्रीम कोर्ट में उत्तर प्रदेश सरकार का तर्क

शीर्ष अदालत में सुनवाई के दौरान उत्तर प्रदेश सरकार ने कहा है कि मुख्तार पर 15 मुकदमे दर्ज हैं और वह गैंगस्टर की श्रेणी में आता है। वह पंजाब की जेल में मौज कर रहा है। उसके न आने से उत्तर प्रदेश की अदालतों में उसके खिलाफ सुनवाई रुकी हुई है। वहीं, पंजाब सरकार के वकील दुष्यंत दवे ने कहा कि उत्तर प्रदेशसरकार की मांग संवैधानिक प्राविधानों के खिलाफ है। हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब सरकार के वकील की दलील ठुकरा दी।

gajendra tripathi

Recent Posts

श्री अगस्त्य मुनि वार्षिकोत्सव के छठे दिन निकली भव्य शोभा यात्रा, जम कर बरसे फूल

Bareillylive : श्री अगस्त्य मुनि आश्रम, छोटी बमनपुरी, बरेली में चल रहे 178 वें वार्षिकोत्सव…

20 hours ago

मंदिर श्री सीताराम में श्रीराधा रानी का धूमधाम से मना छठी उत्सव, हुआ भजन कीर्तन

Bareillylive : चंद नगर धार्मिक समिति, पुराना शहर, बरेली के तत्वावधान में श्री सीताराम मंदिर…

21 hours ago

ओजोन परत हमारी पृथ्वी का सुरक्षा कवच, संरक्षण हेतु पौधारोपण जरूरी : सुरेश बाबु

Bareillylive : संकल्प सामाजिक व साहित्यिक संस्था एवं मानव सेवा क्लब के संयुक्त तत्वावधान में…

21 hours ago

बरेली लिट्रेचर फाउंडेशन के गजल महोत्सव में सजी शायरी व कविताओं की महफ़िल

Bareillylive : बरेली लिट्रेचर फाउंडेशन के तत्वावधान से स्थानीय जवाहर पैलेस में एक शानदार ग़ज़ल…

21 hours ago

इन्जीनियर्स-डे पर बोले वक्ता, एआई की मदद से स्मार्ट इंफ्रास्ट्रक्चर का होगा कुशल प्रबंधन

Bareillylive : इनवर्टिस यूनिवर्सिटी बरेली में रविवार को भारत रत्न सर मोक्षगुण्डम विश्वैश्वरैया जी के…

1 day ago

सिविल डिफेन्स ने काकोरी ट्रेन एक्शन की स्मृति में बच्चों-राहगीरों को बांटे चाय बिस्कुट

डिवीजनल वार्डन दिनेश यादव ने कहा- नर सेवा ही नारायण सेवा बरेली@BareillyLive. नागरिक सुरक्षा कोर…

2 days ago