चंडीगढ़। पंजाब के राज्यपाल वीपी सिंह बदनौर ने ब्रिटिश उप उच्चायोग द्वारा ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ के जन्मदिन पर यहां आयोजित समारोह में शामिल होने के लिए भेजे गए निमंत्रण को स्वीकार करने से इन्कार कर दिया। बदनौर को इस आयोजन में मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया गया था। बताया गया है कि बदनौर ने 13 अप्रैल को जलियांवाला बाग जनसंहार के 100 साल पूरे होने का हवाला देते हुए आयोजन में शामिल होने से मना कर दिया।

बदनौर ने ब्रिटिश उप उच्चायुक्त एंड्रयू आयरे को बुधवार शाम को पत्र लिखकर आयोजन में शामिल होने में असमर्थता जताई। उन्होंने लिखा,‘‘महारानी के जन्मदिन के समारोह में मुझे अपने आवास पर विशेष अतिथि के तौर पर आमंत्रित करने के लिए धन्यवाद। मैं उनकी दीर्घायु और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं।’’ 

राज्यपाल बदनौर ने पत्र में लिखा कि वह इस कार्यक्रम में इसलिए शामिल होने में असमर्थ हैं क्योंकि यह अमृतसर के जलियांवाला बाग में हुए भीषण जनसंहार के 100 साल पूरे होने के कुछ दिन पहले किया जा रहा है।

error: Content is protected !!