राफेल विमान मामला फिर पहुंचा सुप्रीम कोर्ट

याचिका में फैसले की समीक्षा के साथ-साथ ओपन कोर्ट में सुनवाई की मांग की गई है ताकि याचिकाकर्ताओं को मामले से जुड़े तथ्यों पर फिर से जिरह का मौका मिल सके।

नई दिल्ली। राफेल विमान खरीद मामला फिर सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा और अरुण शौरी तथा प्रशांत भूषण ने इस मामले में पुनर्विचार याचिका दाखिल की है जिसमें सरकार पर गलत सूचना देने का आरोप लगाया गया है। याचिका में मामले की ओपन कोर्ट में सुनवाई की मांग की गई है।

 दरअसल, इससे पहले केंद्र सरकार ने शीर्ष अदालत में अर्जी दायर कर फैसले की पंक्तियों में बदलाव की मांग की थी। केंद्र सरकार ने अपनी अर्जी में कहा था कि हमने तो प्रकिया की जानकारी दी थी कि नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक (CAG)  की रिपोर्ट की संसदीय मामलों की समिति (PAC) जांच करती है, उसके बाद रिपोर्ट संसद में रखी जायेगी, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने फैसले में लिखा है कि CAG की रिपोर्ट PAC देख चुकी है, रिपोर्ट संसद में रखी जा चुकी है।

याचिकाकर्ताओं को मिले फिर से जिरह का मौका

 पुनर्विचार याचिका में फैसले की समीक्षा के साथ-साथ ओपन कोर्ट में सुनवाई की मांग की गई है ताकि याचिकाकर्ताओं को मामले से जुड़े तथ्यों पर फिर से जिरह का मौका मिल सके। इसमें कहा गया है कि फैसले का आधार सरकार की ओर से सीलबंद कमरे में सुप्रीम कोर्ट को दी गई ग़लत जानकारी पर आधारित है। यह वह जानकारी है जिसको कभी भी याचिकाकर्ताओं से साझा नहीं किया गया और ना ही उन बिंदुओं पर याचिकाकर्ताओं को कोर्ट में जिरह करने का मौका दिया गया। कोर्ट ने अपने फैसले में याचिकाकर्ताओं की मुख्य मांग पर गौर ही नहीं किया। याचिकाकर्ताओ की मांग थी कि कोर्ट सीबीआई को निर्देश दे कि वह उनकी ओर से दर्ज  शिकायत पर तुंरत एफआईआर दर्ज़ कर जांच का आदेश दे। कोर्ट द्वारा ख़ुद डील की न्यायिक समीक्षा करना और सीबीआई को जांच का आदेश देना दोनों अलग-अलग बाते हैं। इस मामले में अदालत ने सीबीआई या किसी जांच एजेंसी को जांच के लिए कहने के बजाय ख़ुद मामले को रिव्यू करने की ग़लती की। यहां तक कि सीबीआई से उनकी ओर से दायर शिकायत पर हुई जांच का स्टेटस तक नहीं पूछा।

सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को दी थी क्लीन

गौरतलह है कि सुप्रीम कोर्ट ने राफेल मामले में फैसला देते हुए केंद्र सरकार को क्लीन चिट दी थी फैसले में कहा गया था कि राफेल डील प्रक्रिया में कोई खामी नहीं हुई। मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई ने अपने फैसले में कहा था कि हमने इस मामले में तीन बिंदुओं- डीले लेने की प्रकिया, कीमत और ऑफसेट पार्टनर चुनने की प्रकिया पर विचार किया और पाया कि कीमत की समीक्षा करना कोर्ट का काम नहीं जबकि एयरक्राफ्ट की ज़रूरत को लेकर कोई संदेह नहीं है। 

गौरतलब है कि राफेल सौदे को लेकर विपक्षी दलों ने राजग सरकार पर आरोप लगाया है कि वह हर विमान को करीब 1,670 करोड़ रुपये में खरीद रही है जबकि संप्रग सरकार जब 126 राफेल विमानों की खरीद के लिए बातचीत कर रही थी तो उसने इसे 526 करोड़ रुपये में अंतिम रूप दिया था।

gajendra tripathi

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

2 weeks ago