नई दिल्ली। अपने बयानों और ट्वीट को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहने वाले भाजपा नेता व केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह अब राहुल गांधी पर अपने एक ट्वीट को लेकर फिर चर्चा में हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कश्मीर मामले में मध्यस्थता वाले बयान पर किए गए कांग्रेस नेता राहुल गांधी के ट्वीट पर निशाना साधते हुए उन्होंने लिखा है कि वे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के चीयर लीडर की तरह काम कर रहे हैं।
गिरिराज सिंह ने ट्वीट कर कहा, राहुल गांधी और कांग्रेस का ग़ज़ब हाल है, इमरान खान के चीयर लीडर की तरह बर्ताव करते हैं। इमरान अपनी औकात नहीं जानते, इमरान रेफ़रेंडम और कश्मीर का राग छोड़ें और पीओके हिंदुस्तान को सौंपने की तैयारी करें क्योंकि ये मोदी की सरकार है नेहरू की नहीं।
दरअसल, राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा था कि अगर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का दावा सही है तो प्रधानंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के हितों के साथ दगाबाजी की है। राहुल ने ट्वीट में लिखा कि राष्ट्रपति ट्रंप का ने कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी ने उनसे कश्मीर पर भारत और पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता करने को कहा है! अगर ये सही है, तो पीएम मोदी ने भारत के हितों और 1972 के शिमला समझौते के साथ धोखा किया है। एक कमजोर विदेश मंत्रालय का खंडन ही काफी नहीं है, पीएम को राष्ट्र को बताना चाहिए कि ट्रंप और उनके बीच बैठक में क्या हुआ था।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयान को लेकर मंगलवार को संसद में विपक्षी दल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सदन में बयान देने की मांग की। हालांकि मंगलवार को ही विदेश मंत्री जयशकर और बुधवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने विदेश मंत्री ने इस मुद्दे पर संसद में बयान दिया।
Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…
Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…
Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…
Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…
Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…
Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…