नई दिल्ली। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में मिली जीत पर बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में मिले भारी बहुमत के लिए बधाई देता हूं’। बदले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी राहुल गांधी को ‘धन्यवाद’ कहा।
ज्ञात हो कि शनिवार (11 मार्च) को हो रही वोटों की गिनती में भाजपा ने शानदार कामयाबी हासिल की है और उनके सीटों की संख्या 300 के पार चली गई है। लगभग 15 साल के बाद भाजपा एक बार फिर से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में सरकार बनाने के लिए तैयार है। वहीं उत्तराखंड में भी भाजपा भारी बहुमत से सरकार बनाने की ओर अग्रसर है। कांग्रेस के हरीश रावत अपनी दोनों ही सीटों पर भाजपा के उम्मीदवार से हार गए हैं।
I congratulate Narendra Modi and the BJP on their victory in Uttar Pradesh & Uttarakhand: Rahul Gandhi,Congress vice president (file pic) pic.twitter.com/pIK5E5vSLC
— ANI (@ANI) March 11, 2017
इसके साथ ही राहुल गांधी ने ट्विटर के माध्यम से पंजाब में जीत की दहलीज पर पहुंचे कैप्टन अमरिंदर सिंह को भी उनकी कामयाबी पर बधाई दी है। पंजाब में भाजपा और शिरोमणि अकाली दल के गठबंधन को करारी हार का समना करना पड़ा है, जबकि आम आदमी पार्टी भी कोई करिश्मा नहीं कर सकी।