नई दिल्ली। भ्रष्टाचार और मानहानि के विभिन्न मामलों में अदालतों के चक्कर लगा रहे राहुल गांधी को मानहानि के एक और मामले में शुक्रवार को तब कुछ राहत मिली जब अहमदाबाद की मेट्रोपोलिटन कोर्ट ने अहमदाबाद डिस्ट्रिक्ट को-ऑपरेशन बैंक (एडीसी बैंक) मानहानि केस में  15,000 के मुचलके पर उनकी जमानत मंजूर कर ली। उनके खिलाफ एडीसी बैंक और उसके चैयरमेन अजय पटेल की तरफ से मानहानि का केस दायर किया गया था।

इससे पहले राहुल गांधी शुक्रवार को दोपहर बाद छठी मंजिल पर बने अहमदाबाद के मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट रूम में पहुंचे और व्यक्तिगत तौर मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश हुए।

आपको याद होगा कि इससे पहले इसी माह राहुल गांधी को आरएसएस मानहानि मामले में मुंबई की अदालत ने 15 हजार रुपये के निजी मुचलके पर जमानत दे दी। यह मामला राहुल गांधी द्वारा पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या को भाजपा-आरएसएस विचारधारा से कथित रूप से जोड़ने से संबंधित है। इस मामले के बाद छह जुलाई को राहुल मानहानि के एक और मामले में पटना की एक आदलात में पेश हुए थै जहां से उन्हें जमानत मिल गई थी। बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने उनके खिलाफ मानहानि का यह मुकदमा दायर किया था।

कांग्रेस नेताओं के अनुसार, राहुल गांधी पर पूरे देश की विभिन्न अदालतों में आरएसएस और भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा 20 मामले दर्ज कराए गए हैं।

error: Content is protected !!