किसानों की समस्याओं के लिए Rahul ने साधा Modi सरकार पर निशाना

बठिंडा, 6 नवम्बर। पंजाब में कृषि संकट को लेकर प्रदेश की बादल सरकार तथा केंद्र की राजग सरकार पर निशाना साधते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को कहा कि मोदी सरकार में उद्योगपतियों का हमेशा ‘लाल कालीन स्वागत’ (Red Carpet Welcome) किया जाता है जबकि किसानों के लिए बैंकों के दरवाजे ‘बंद’ रहते हैं।

पंजाब के मालवा क्षेत्र की दो दिवसीय यात्रा पूरी करते हुए राहुल ने कहा कि मोदी नीत राजग सरकार ने भूमि विधेयक पर कांग्रेस के बिन्दुओं को स्वीकार नहीं किया, जिससे उनकी उद्योगपतियों का समर्थन करने वाली और किसान विरोधी रणनीति स्पष्ट होती है।

उन्होंने कहा, ‘मोदी सरकार में उद्योगपति का हमेशा लाल कालीन स्वागत होता है जबकि किसानों के लिए बैंकों के दरवाजे बंद रहते हैं।’ राहुल ने कहा कि कांग्रेस ने तीन बिन्दुओं पर भूमि सुधार विधेयक का विरोध किया था, जिसमें यह शामिल था कि अगर पांच साल में काम शुरू नहीं होता है तो जमीन किसान को फिर से हस्तांतरित कर दी जाएगी और किसानों और भूमि श्रमिकों को होने वाले नुकसान का आकलन करने के लिए सामाजिक आडिट अनिवार्य होगा।

उन्होंने कहा कि लेकिन मोदी सरकार ने इन बिन्दुओं को स्वीकार नहीं किया। ‘इससे उनकी उद्योगपतियों का समर्थन करने वाली और किसान विरोधी रणनीति स्पष्ट होती है।’ बठिंडा राज्य का कपास क्षेत्र है और फसल पर व्हाइटफ्लाई नामक कीट के प्रकोप के कारण यहां किसानों को भारी नुकसान हुआ है। किसानों के कर्ज में डूबने के बीच पंजाब में कृषि उत्पादकता में कमी देखी गयी है। राज्य में किसानों द्वारा आत्महत्या किए जाने की घटनाओं में भी वृद्धि हुयी है।

कांग्रेस को किसानों की समस्याओं का एकमात्र हल बताते हुए राहुल ने मल्लवाला में कहा कि मोदी तथा बादल सरकार ‘किसान विरोधी तथा श्रमिक विरोधी’ हैं। पंजाब में मादक पदार्थों की समस्या का जिक्र करते हुए राहुल ने कहा कि वरिष्ठ अकाली नेताओं ने उस समय उनका मजाक उड़ाया था, जब उन्होंने बयान दिया था कि राज्य में 70 प्रतिशत आबादी नशीले पदार्थों की आदी है।

उन्होंने कहा, ‘लेकिन अब जबकि दुनिया यह जान गयी है और हर कोई यही बात कह रहा है, तो उन्होंने सहमति जताना शुरू कर दिया है।’ राहुल ने कहा कि पंजाब में अभी सबसे बड़ी लड़ाई नशीले पदार्थों के सेवन की लत पर काबू पाना है और इसका सबसे बड़ा हल पंजाब के युवाओं और शिक्षित युवकों के लिए रोजगार के नए रास्ते सृजित करना है।

उन्होंने कहा, ‘यह तभी किया जा सकता है जब कांग्रेस राज्य में सत्ता में आती है।’ मल्लवाला गांव तक तीन किलोमीटर की पदयात्रा से पहले राहुल किसान जगदेव सिंह (65 साल) के घर गए जिन्होंने फसल में नुकसान होने के कारण पिछले महीने आत्महत्या कर ली थी।

एजेन्सी

 

bareillylive

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago