नई दिल्ली। “रेप इन इंडिया” बयान को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की मुश्किलें बढ़ गई हैं। भारत चुनाव आयोग ने झारखंड के मुख्य चुनाव अधिकारी से इस बयान पर रिपोर्ट तलब की है। उन्हें यह रिपोर्ट जल्द से जल्द पेश करने के लिए कहा गया है।

राहुल गांधी के “रेप इन इंडिया” पर विवाद बढ़ने के बाद चुनाव आयोग ने यह कदम उठाया है। राहुल गांधी ने यह बयान गुरुवार को झारखंड के गोड्डा जिले में जनसभा को संबोधित करते हुए दिया था। महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराधों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार पर हमला करते हुए उन्होंने कहा था, “प्रधानमंत्री ने ‘मेक इन इंडिया’ लॉन्च किया था लेकिन आजकल ‘रेप इन इंडिया’ है।”


केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की अगुआई में भाजपा के संसद सदस्यों ने शुक्रवार को चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कर सांसद राहुल गांधी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी।

error: Content is protected !!