राहुल गांधी बने कांग्रेस अध्यक्ष,16 दिसम्बर को भव्य समारोह के साथ होगी ताजपोशी

नयी दिल्ली  कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को आज पार्टी का अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया गया। वह 16 दिसंबर को कांग्रेस अध्यक्ष पद का कार्यभार संभालेंगे।

कांग्रेस के केन्द्रीय चुनाव प्राधिकरण के अध्यक्ष एम रामचंद्रन ने बताया कि राहुल गांधी को पार्टी के संविधान के अनुसार अध्यक्ष घोषित किया जाता है। कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव में आज नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख थी।

रामचंद्रन ने बताया कि राहुल के पक्ष में 89 नामांकन पत्रों के सेट दाखिल किये गये थे। नामांकन पत्रों की जांच में सभी सेट सही पाये गये।

उन्होंने बताया कि राहुल गांधी 16 दिसंबर को पूर्वांन्ह 11 बजे प्राधिकरण से अध्यक्ष निर्वाचित होने का प्रमणपत्र लेने के लिये यहां 24 अकबर रोड स्थित कांग्रेस मुख्यालय आयेंगे।

कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता अजय माकन ने संवाददाताओं को बताया कि 16 दिसंबर को ही राहुल गांधी अध्यक्ष पद का दायित्व संभालेंगे।

राहुल गांधी का अध्यक्ष निर्वाचित होने की घोषणा के साथ ही आज कांग्रेस मुख्यालय पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोड़ कर और ढोल बजाकर जश्न मनाया।

कांग्रेस में राहुल गांधी युग की शुरुआत हो गई है। गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए दूसरे दौर की वोंटिग से पहले राहुल गांधी निर्विरोध कांग्रेस अध्यक्ष चुन लिए गए हैं।

पार्टी अध्यक्ष के तौर पर राहुल गांधी 16 दिसंबर को जिम्मेदारी संभालेंगे। वर्तमान पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी उन्हें अध्यक्ष पद का कार्यभार सौपेंगी। इसके बाद राहुल गांधी पार्टी नेताओं को संबोधित करेंगे।

पार्टी के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के अध्यक्ष मुल्लापल्ला रामचंद्रन के राहुल गांधी को निर्विरोध अध्यक्ष चुने जाने के ऐलान के साथ पार्टी कार्यकर्ताओं ने जबरदस्त आतिशबाजी शुरु कर दी। पार्टी मुख्यालय के बाहर कार्यकर्ताओं और नेताओं ने ढोल-नगाड़ों और जिंदाबाद के नारों के साथ एक-दूसरे को मुबारकबाद दी। मिठाइयां बांटी और गुलाल लगाकर अपनी खुशी का इजहार किया।

कांग्रेस अध्यक्ष के तौर पर औपचारिक जिम्मेदारी संभालने के बाद राहुल गांधी मुख्यालय में पार्टी नेताओं को संबोधित करेंगे। पार्टी नेताओं का कहना है कि राहुल गांधी उपाध्यक्ष के तौर पर मुख्यालय में अपने दफ्तर में ही बैठेंगे। सिर्फ उनके नाम की तख्ती बदल जाएगी। सोनिया गांधी यूपीए और संसदीय दल की अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभालती रहेंगी। उनका दफ्तर भी मौजूद रहेगा।

गुजरात चुनाव नतीजों से ठीक एक दिन पहले राहुल गांधी सभी पार्टी नेताओं और सांसदों को रात्रिभोज देंगे।

पार्टी के वरिष्ठ नेता अजय माकन ने कहा कि राहुल गांधी का अध्यक्ष चुने जाना, कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं के लिए खुशी की बात है।

निवर्तमान कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने 1998 में जब अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभाली थी, उस वक्त चार राज्यों में कांग्रेस की सरकार थी और लोकसभा में 141 सांसद थे। कांग्रेस अध्यक्ष के तौर पर जब राहुल गांधी जिम्मेदारी संभाल रहे हैं, उस वक्त पांच राज्यों में कांग्रेस की सरकार है। पार्टी के लोकसभा में सिर्फ 46 सांसद हैं।

bareillylive

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

2 weeks ago