Bharat

सवालों के घेरे में राहुल गांधी की नागरिकता, गृह मंत्रालय ने मांगा जवाब

नई दिल्‍ली। कांग्रेस अध्यक्षराहुल गांधी की नागरिकता एक बार फिर सवालों के घेरे में है। भाजपा के फायर ब्रांड नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने राहुल की नागरिकता को लेकर सवाल उठाए हैं जिसके बाद गृह मंत्रालय ने राहुल को नोटिस भेजा है। गृह मंत्रालय ने उनको इस संबंध में स्‍पष्‍टीकरण देने के लिए दो हफ्ते का समय दिया है। मौके को लपकते हुए भाजपा ने राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला और उन्हें “मैन ऑफ मिस्‍ट्री” करार दिया। दूसरी ओर राहुल गांधी के बचाव मे उतरीं उनकी बहन व कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने नागरिकता को लेकर उठ रहे सवालों को बकवास करार दिया। उन्होंने कहा कि सारा देश जानता है कि राहुल गांधी भारतीय हैं। लोगों ने उन्हें भारत में पैदा होते और बढ़ते देखा है।

भाजपा प्रवक्‍ता संबित पात्रा ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि भ्रम और राहुल एक-दूसरे के पर्यायवाची हैं। उनकी (राहुल गंधी की) नागरिकता को लेकर कंफ्यूजन है। जवाब वही देंगे क्‍योंकि अब देश उनसे स्‍पष्‍टीकरण मांग रहा है। इस मामले में कोई राजनीति नहीं है।

देश जानना चाहता है कि राहुल गांधी भारतीय हैं या अंग्रेजः भाजपा

संवाददाता सम्मेलन में कागजातों की फाइल समेत पहुंचे भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि राहुल गांधी नेशनल हेराल्‍ड समेत कई कंपनियों के निदेशक रहे हैं। नेशनल हेराल्‍ड मामले में तो वे जमानत पर हैं। हमारे पास कंपनी को बंद करने के कागज हैं, सालाना आयकर रिटर्न के कागज हैं। दो बार वार्षिक रिटर्न फाइल की गई, उसके भी कागज हैं। एक तरह से राहुल गांधी उस कंपनी के मालिक हैं। 10 अक्टूबर 2005 को जो वार्षिक कर रिटर्न फाइल की गई उसके अनुसार कंपनी में राहुल गांधी के 65 प्रतिशत शेयर हैं। उस कागज में राहुल गांधी के बारे में साफ-साफ लिखा हुआ है कि उनकी नागरिकता ब्रिटिश है। कंपनी खुलने और बंद होते समय भी राहुल गांधी ने खुद को अंग्रेज (ब्रिटिश) बताया है। ये दस्‍तावेज राहुल गांधी द्वारा सत्यापित हैं। अब देश जानना चाहता है कि आप (राहुल गांधी) भारतीय हैं या अंग्रेज हैं।

भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि भारत में दोहरी नागरिकता नहीं हो सकती और हमें जानना है कि राहुल गांधी ने क्यों रखी?  इसी के साथ संबित पात्रा ने व्यंग्य कसा- आज कांग्रेस कार्यकर्ता समझ नहीं पा रहे हैं कि हमारे अध्यक्ष देसी हैं या विदेशी। क्या राहुल अपनी नागरिकता के बारे में बताएंगे, क्‍या वे बताएंगे कि वह लंदन वाले हैं या लुटियंस दिल्‍ली वाले।

gajendra tripathi

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago