rahul gandhi

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राष्‍ट्र निर्माण के सिलसिले में देश के छात्र-छात्राओं को पत्र लिखा है। इसे युवाओं और छात्र-छात्राओं को कांग्रेस से जोड़ने की कवायद माना जा रहा है। पत्र में कहा गया है कि युवा ही राष्ट्र का निर्माण कर सकते हैं। साथ ही यह भी कहा गया है कि हालांकि आजकल कॉलेजों में दाखिला लेना और फीस चुका पाना आसान नहीं है। फीस बहुत ज्यादा है और उसके बाद भी रोजगार मिलना आसान नहीं है

राहुल ने कहा है, ‘मैं आपके संघर्ष की इज्‍जत करता हूं और आपके साथ काम करना चाहता हूं। कांग्रेस यह सुनिश्चित करेगी कि आपको सम्मान और सहायता दोनों मिले। हमने ”बेहतर भारत” की शुरुआत की है और हम चाहते हैं कि आप हमें अपनी बात बताएं। हम उसे नेशनल एजेंडा में जगह देंगे।’

बेहतर भारत प्रोग्राम से जुड़ने की बात

कांग्रेस की ओर से जारी किए गए पत्र में छात्र-छात्राओं से बेहतर भारत कायर्क्रम से जुड़ने की बात कही गई है। इसमें लिखा है कि छात्र राष्‍ट्र निर्माता हैं। सम्‍मान और सरकार पर उनका हक है। साथ ही छात्र-छात्राओं से सवाल किया है कि क्‍या आपको लगता है कि आप और आप जैसे कई युवाओं को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है? आपकी तकलीफों को प्राथमिकता नहीं दी जा रही है? भ्रष्‍टाचार की वजह से योग्‍यता होने के बाद भी युवाओं को अवसर नहीं मिल रहा है? क्‍या सफलता पाने के लिए आपको मदद और सही राह दिखाने वाला कोई नहीं है?

 

error: Content is protected !!