संसद में गुरुवार को रेल बजट को पेश करते हुए सुरेश प्रभु ने कहा कि दिव्यांगों के लिए रेलवे ने ऑनलाइन टिकट बुकिंग में छूट हासिल करने के लिए वन टाइम रजिस्ट्रेशन की सुविधा शुरू की है। व्हील चेयर्स और बधिरों के लिए उपयुक्त कोच की ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा। व्हील चेयर की ऑनलाइन बुकिंग। सभी नए सवारी डिब्बे ब्रेल एनेबल्ड। सुगम्य भारत अभियान के तहत पुन: विकसित किए जा रहे सभी स्टेशनों का दिव्यांग इस्तेमाल कर सकेंगे।
उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों और महिला यात्रियों के लिए निचली सीट का कोटा बढ़ाया जा रहा है। आगामी वित्त वर्ष में वरिष्ठ नागरिकों के लिए निचली सीट का कोटा बढ़ाकर 50 फीसदी किया जा रहा है।वृद्धों और दिव्यांग यात्रियों की सहायता के लिए कोंकण रेलवे में सारथी सेवा शुरू की गई है। इस सेवा का विस्तार अन्य स्टेशनों पर भी किया जाएगा।
महिला सुरक्षा के लिए सवारी डिब्बों में मध्यम भाग को आरक्षित किया जाएगा। सभी श्रेणियों में महिलाओं के लिए 33 फीसदी सीट आरक्षित किया जाएगा।
रेल बजट 2016-17 में तीन नयी सुपरफास्ट रेल गाड़ियां चलाने की घोषणा की गई है। इनमें हमसफर नाम की गाड़ियां पूरी तरह से वातानुकूलित 3एसी के डिब्बों वाली होंगी जिनमें भोजन का भी विकल्प होगा। वहीं तेजस नाम से चलाई जाने वाली नयी गाड़ियां 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी और इनमें मनोरंजन, वाईफाई तथा स्थानीय व्यंजनों जैसी सेवाएं प्रदान की जाएंगी। तीसरी प्रकार की ट्रेन उदय नाम से चलाई जाएगी जो दो तला होगी और इसके साथ उत्कृष्ट नाम से वातानुकूलित दो तला गाड़ियां चलाने की घोषणा की गई है।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…