Bharat

रेलवे ने प्रवासी मजदूरों को कोई टिकट नहीं बेचा, राज्यों से वसूला केवल मानक किराया

नई दिल्ली। प्रवासी मजदूरों से रेल किराया वसूसले के मुद्दे पर गरमाई राजनीति के बीच भारतीय रेल ने सोमवार को स्पष्ट किया कि उसने किसी भी प्रवासी मजदूर से घर वापसी के टिकट का कोई किराया नहीं वसूला है। गौरतलब है कि कांग्रेस की अगुवाई में कुछ राजनीतिक दल आरोप लगा रहे हैं कि इस आपदा काल में भी भारतीय रेल गरीब प्रवासी मजदूरों से किराया वसूलने का अमानवीय काम कर रही है।

रेल मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि रेलवे ने प्रवासी मजदूरों को कोई टिकट नहीं बेचा है। वह राज्य सरकारों से केवल मानक किराया वसूल रहा है जो उसकी कुल लागत का महज 15 प्रतिशत है। केवल राज्यों द्वारा प्रदान की गई सूचियों के आधार पर यात्रियों को ट्रेनें में यात्रा की अनुमति दी जा रही है।

रेलवे ने देश के विभिन्न हिस्सों से अब तक 34 श्रमिक विशेष ट्रेनें चलाई हैं और संकट के इस समय में विशेष रूप से गरीब से गरीब लोगों को सुरक्षित और सुविधाजनक यात्रा प्रदान करने की अपनी सामाजिक जिम्मेदारी को पूरा कर रही है।

रेलवे के मुताबिक, केरल, राजस्थान और महाराष्ट्र से जाने वाले यात्रियों से किराया वसूल किया गया है, बाकी राज्यों ने मुफ्त में ही मजदूरों को सफर कराया है। गौरतलब है कि केरल, राजस्थान और महाराष्ट्र तीनों ही राज्यों में गैर भाजपा सरकार है।

रेलवे ने कहा है कि वह कोरोना वायरस लॉकडाउन के नियमों को पालन करते हुए शारीरिक दूरी को बनाए रखने के लिए प्रत्येक कोच में एक बर्थ खाली रखते हुए श्रमिक विशेष ट्रेनें चला रहा है। प्रवासी मजदूरों को उनके गंतव्य स्थान तक पहुंचाने के लिए गाड़ियों को पूरी तरह लॉक रखा जा रहा है और वापस में ये सभी ट्रेन पूरी तरह खाली रही हैं। यही नहीं, रेलवे द्वारा प्रवासी मजदूरों को मुफ्त भोजन और बोतलबंद पानी दिया जा रहा है।

प्रवासी श्रमिकों से रेल किराए के मुद्दे पर जमकर राजनीति

देश में इन दिनों प्रवासी मजदूरों से रेल किराया वसूसले के मुद्दे पर राजनीति गर्माई हुई है। कांग्रेस ने इस मुद्दे पर सरकार पर हमला बोला है। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा था कि सरकार गरीब, दिहाड़ी मजदूरों से किराया वसूलती है, यह ठीक नहीं है। यदि केंद्र सरकार उनसे किराया वसूलती है तो कांग्रेस उनका किराया देने के लिए तैयार है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने हिंदी में ट्वीट करते हुए लिखा, “एक तरफ रेलवे दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों से टिकट का भाड़ा वसूल रही है वहीं दूसरी तरफ रेल मंत्रालय पीएम केयर फंड में 151 करोड़ रुपए का चंदा दे रहा है। जरा ये गुत्थी सुलझाइए।”

gajendra tripathi

Recent Posts

बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव धूमधाम से मना, सैकड़ों ने चखा प्रसाद

Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…

56 mins ago

सूने पड़े चित्रगुप्त चौक को हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट ने किया रोशन

Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…

1 hour ago

31,000 दीपों की रोशनी से जगमगाया रिजर्व पुलिस लाइन परेड ग्राउंड

Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…

1 hour ago

कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में करीब 3 साल बाद सुरक्षा बलों व आतंकियों में मुठभेड़

Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…

2 hours ago

तुलसी वन गौशाला के उदघाटन कर बोले सांसद, गौ सेवा पुनीत कार्य, य़ह ममतामय घर

Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…

4 days ago

रणधीर गौड़ रचित ‘लावनी गीत’ एवं शिवरक्षा रचित ‘शिवार्चना’ का हुआ विमोचन

Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…

4 days ago