Bharat

त्योहारी मौसम में 20 अक्‍टूबर से 196 जोड़ी विशेष ट्रेनें चलाएगा रेलवे

नई दिल्ली। (196 special trains will run in festive season) भारतीय रेलवे (Indian Railway) आगामी त्‍योहारी मौसम (Festive season) में यात्रियों की सुविधा के लिए 20 अक्टूबर से 30 नवंबर के बीच 196 जोड़ी विशेष ट्रेनें चलाने जा रहा है। इसके लिए जोनल रेलवे के प्रस्तावों को रेल मंत्रालय से मंजूरी मिल गई है। इन ट्रेनों का किराया स्पेशल ट्रेनों के किराए के बराबर ही होगा। हालांकि, ये ट्रेनें एक सीमित समय के लिए चलाई जाएंगी। इन ट्रेनों में रोजाना, सप्ताह में चार बार और सप्ताह में 1 बार चलने वाली ट्रेनें शामिल होंगी। 

मंगलवार को त्योहार स्पेशल ट्रेनों की घोषणा करते हुए रेलवे ने कहा कि चूंकि ये सभी ट्रेनें सुपरफास्ट होंगी, इसलिए इनकी स्पीड कम से कम 55 किलोमीटर प्रति घंटे होगी। इनके टिकट की कीमत अन्य स्पेशल ट्रेनों के बराबर ही रखी जाएगी। रेलवे ने सभी जोनल रेलवे को निर्देश दिया है कि इन ट्रेनों में एसी-3 कोच की ज्यादा संख्या के साथ चलाया जाए।

गौरतलब है कि की रेलवे की सभी सामान्य यात्री ट्रेनें फिलहाल अनिश्चितकाल के लिए रद हैं। ये ट्रेनें कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर लागू किए गए लॉकडाउन के कारण 22 मार्च से रद्द हैं। आनलॉक शुरू होने पर रेलवे ने दिल्ली को देश के विभिन्न भागों से जोड़ने वाली 15 विशेष राजधानी एक्‍सप्रेस ट्रेनों का संचालन 12 मई से और लंबी दूरी की 100 ट्रेनों का संचालन 1 जून से शुरू किया था। रेलवे 12 सितंबर से 80 अतिरिक्त ट्रेनें भी चला रहा है। रेलवे ने राज्य सरकारों की जरूरतों और महामारी के हालात को देखते हुए यात्री सुविधाओं की रोजाना समीक्षा करने का भी फैसला किया है।

बता दें कि इससे पहले रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष और सीईओ वीके यादव ने इस माह के शुरुआत में बताया था कि हमने जोन के महाप्रबंधकों के साथ बैठक कर निर्देश दिया है कि वे स्थानीय प्रशासन से बातचीत कर कोरोना वायरस संक्रमण की स्थिति की समीक्षा करें। उनसे रिपोर्ट मांगी गयी है और इसी आधार पर फैसला होगा कि त्यौहारी सीजन में कितनी विशेष ट्रेनें चलायी जाएं। फिलहाल हमारा अनुमान है कि करीब 200 ट्रेनें चलेंगी, लेकिन यह संख्या और ज्यादा भी हो सकती है। उन्होंने कहा था कि जहां तक यात्री ट्रेनों की बात है, हम ट्रेनों की जरूरत, रेल ट्रैफिक और कोविड-19 के हालात की रोज समीक्षा करेंगे। जहां भी जरूरत होगी, हम ट्रेनें चलाएंगे।

gajendra tripathi

Recent Posts

तुलसी वन गौशाला के उदघाटन कर बोले सांसद, गौ सेवा पुनीत कार्य, य़ह ममतामय घर

Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…

4 days ago

रणधीर गौड़ रचित ‘लावनी गीत’ एवं शिवरक्षा रचित ‘शिवार्चना’ का हुआ विमोचन

Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…

4 days ago

नगर भ्रमण को निकले कर्म फल दाता भगवान श्री चित्रगुप्त, जगह जगह हुआ स्वागत

Bareillylive : भगवान श्री चित्रगुप्त जी की भव्य शोभायात्रा कल पूरे आन बान और शान…

5 days ago

खेल भावना की शपथ के साथ एकेटीयू की जोनल फेस्ट एसआरएमएस सीईटी में आरंभ

Bareillylive : श्रीराम मूर्ति स्मारक कालेज आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में रंगारंग कार्यक्रम के साथ…

7 days ago

अब दर्द भी टेकेगा घुटने, पुलिस अस्पताल में फीजियोथेरेपी क्लीनिक का हुआ उद्घाटन

Bareillylive : जनहित एवं स्वास्थ्य सुधार के उद्देश्य से श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा…

7 days ago

भगवान श्री चित्रगुप्त जी की भव्य शोभायात्रा रविवार को, जानिये क्या रहेगा रूट

Bareillylive : अखिल ब्रह्मांड के न्यायाधिपति भगवान श्री चित्रगुप्त जी की विशाल व भव्य शोभायात्रा…

1 week ago