रामपुर में कोसी नदी के पास पटरी से उतरी राज्यरानी एक्सप्रेस, जांच के आदेश

रामपुर/नयी दिल्ली। रामपुर में कोसी नदी के पुल के पास शनिवार को राज्यरानी इंटरसिटी एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 22454) ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो गई। ट्रेन के 8 डिब्बे पटरी से उतर गये। ट्रेन मेरठ से लखनऊ जा रही थी। रेलवे सूत्रों ने बताया कि इस हादसे में करीब 15 लोग घायल हुए हैं। फिलहाल किसी जनहानि की सूचना नहीं है।

रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने ट्रेन हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए जांच के आदेश दे दिए हैं। हादसे की जांच एटीएस करेगी। रेलवे सूत्रों के मुताबिक एटीएस टीम मौके पर पहुंच गई है। रेलवे द्वारा हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं। हेल्पलाइन नंबर- 22454 है। बरेली- 0581-2558161, 0581-2558162 और हापुड़ में 0122-2305326 नंबरों पर हादसे से संबंधित जानकारी ली जा सकती है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्यरानी एक्सप्रेस ट्रेन हादसे में गंभीर रूप से घायल यात्रियों को 50-50 हजार और मामूली रूप से घायल यात्रियों को 25-25 हजार रुपये की मदद देने की घोषणा की है। रेलवे ने भी घायलों को 50-50 हजार रुपये की मदद देने की घोषणा की है। उत्तर रेलवे के सीपीआरओ नीरज शर्मा ने बताया कि सुखद बात यह है कि हादसे में किसी यात्री को गंभीर चोटें नहीं आई हैं।

बताया जा रहा है कि ट्रेन के अंदर कई लोग दब गये, उन्हें राहत एवं बचाव दल के लोगों ने किसी प्रकार बाहर निकाला। घायलों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया। घटना के बाद आसपास के लोग और जीआरपी के सिपाही मौके पर पहुंचे।

बरेली की समाजसेवी सुमन उपाध्याय भी पलटने वाले कोच में ही अपनी बेटी के साथ इसी ट्रेन में यात्रा कर रही थीं। उन्होंने बताया कि अचनाक एक झटका लगा और पलक झपकते ही तेज आवाज के साथ उनका कोच पलट गया। इससे वहां अफरा-तफरी मच गयी। लोग अपनी सीटों पर लेटे और बैठे थे। अचानक हुए हादसे से सीटों से गिरकर उनके बीच में फंस गये। हालांकि कुछ यात्रियों ने हिम्मत दिखायी और खुद को तो निकाला ही साथ अन्य यात्रियों को भी किसी तरह सुरक्षित निकाल लिया।

उन्होंने बताया कि हादसे के बाद स्थानीय लोग देवदूत बनकर पहुंचे। उन्हीं में से किसी एक ने किसी प्रकार से उन्हें और बेटी को खिड़की के रास्ते निकाला और मुख्य सड़क तक पहुंचाया। इन्हीं लोगों से सहयोग से वे सकुशल अपने शहर पहुंच सकीं।

bareillylive

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago