राज्यसभा चुनाव : 7 राज्यों में 27 सीटों पर कौन जीता ?

नई दिल्ली। राज्यसभा की 27 सीटों पर हुए मतदान के नतीजे आ गए हैं। कुल 57 राज्यसभा सीटों में से 30 पर तो फैसला बिना मतदान के पहले ही हो चुका था, लेकिन बाकी 27 सीटों पर फैसला शनिवार को हुआ। भाजपा को राजस्थान, झारखंड और हरियाणा में बड़ी सफलता मिली है।

राजस्थान में भाजपा के चारों उम्मीदवार केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडु, भाजपा उपाध्यक्ष ओम प्रकाश माथुर, हर्षवर्धन सिंह और रामकुमार वर्मा राज्यसभा का चुनाव जीत गए हैं। हरियाणा में हुए मतदान में कांग्रेस के 14 वोट रद्द होने के चलते आरके आनंद को हार और मीडिया मुगल डॉ. सुभाष चंद्रा को जीत मिली है। डॉ. सुभाष ने बतौर निर्दलीय उम्मीदवार पर्चा भरा था, लेकिन उन्हें भाजपा का समर्थन हासिल था। एक अन्य सीट पर भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह को जीत मिली। भाजपा के केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी और महेश पोद्दार झारखंड में राज्यसभा की दो सीटों पर हुए चुनाव में जीते हैं।

यूपी से राज्यसभा में 11 सदस्य चुने गए हैं। समाजवादी पार्टी के लिए अच्छी बात ये रही कि उसके सातों उम्मीदवार जीत गए हैं। जीतने वालों में बेनी प्रसाद वर्मा, अमर सिंह, संजय सेठ, सुखराम सिंह यादव, रेवती रमण सिंह, विशम्भर प्रसाद निषाद और सुरेंद्र नागर शामिल हैं। भाजपा के शिवप्रताप शुक्ला, बसपा के सतीश चंद्र मिश्र और अशोक सिद्धार्थ भी जीते हैं। कांग्रेस के कपिल सिब्बल और बीजेपी समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार प्रीति महापात्रा के बीच कांटे का मुकाबला था लेकिन सिब्बल जीत गए।

उत्तराखंड की एकमात्र सीट कांग्रेस के खाते में गई। कांग्रेस के प्रदीप टम्टा चुनाव जीत गए हैं। हालांकि टम्टा को उनके सहयोगियों की नाराजगी झेलनी पड़ी और भाजपा समर्थित दो निर्दलीयों ने पर्चा भरा। अनिल गोयल और गीता ठाकुर ने उत्तराखंड की जंग को एकतरफा होने से रोक दिया। मध्य प्रदेश में दो सीटों पर भाजपा और एक सीट पर कांग्रेस ने जीत हासिल की। भाजपा समर्थित निर्दलीय उम्मीद्वार को हार का सामना करना पड़ा। भाजपा के एम.जे. अकबर और अनिल माधव दवे जीते तो कांग्रेस के विवेक तन्खा को जीत मिली।

कर्नाटक से राज्यसभा की चार सीटों के लिए हुए चुनाव में जनता दल (एस) के आठ विधायकों ने पार्टी व्हिप का उल्लंघन करते हुए आधिकारिक उम्मीदवार के खिलाफ मतदान कर कांग्रेस का समर्थन किया। यहां से भाजपा नेता व केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण और कांग्रेस के जयराम रमेश, ऑस्कर फर्नांडीस और केसी राममूर्ति राज्यसभा के लिए जीते।

bareillylive

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago