अयोध्या। करीब पांच दशक की अनथक प्रतीक्षा के बाद 5 अगस्त 2020 को मध्याहन 12 बजकर 44 मिनट 8 सेकेंड पर धर्मनगरी में राम मंदिर के भव्य मंदिर का निर्माण विधिवत शुरू होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भूमि पूजन करेंगे। रामनगरी के साथ ही देश-विदेश में उत्सव का माहौल है। मंगलवार की शाम से ही दीपोत्सव शुरू हो जाएगा। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अयोध्या को सील कर दिया गया है। किसी भी बाहरी व्यक्ति को धर्मनगरी में प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा है। आइकार्ड चेक करने के बाद ही शहर में जाने की अनुमति मिल रही है।
रामनगरी के संपर्क मार्गों पर सोमवार को ही पहरा बैठा दिया गया था। हनुमानगढ़ी समेत सभी प्रमुख मंदिरों और कार्यशाला को भी कड़ी निगरानी में रखा गया है। मंगलवार को हनुमानगढ़ी के सामने ब्लैक कैट कमांडो ने मोर्चा संभाला लिया।
सुरक्षा व्यवस्था से जुड़े अधिकारियों के अनुसार, 4 अगस्त की मध्य रात्रि से लखनऊ-गोरखपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर भी जिले की सीमा से बाहरी और माल वाहक वाहनों के लिए यातायात डायवर्ट कर दिया जाएगा।
कोरोना वायरस संक्रमण के कारण भूमि पूजन को लेकर अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्रर मोदी की सुरक्षा में तौनात रहने वाली एसपीजी के कमांडो की टीम ने मंगलवार को कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। इस टीम की देखरेख में हनुमानगढ़ी मंदिर और श्रीराम जन्मभूमि परिसर को नगर निगम की टीम ने सैनेटाइज किया। प्रधानमंत्री की सुरक्षा ड्यटी पर तैनात मजिस्ट्रेटों को ड्रेस कोड का भी अनुपालन करना होगा। जिला मजिस्ट्रेट अनुज कुमार झा की तरफ से मजिस्ट्रेटों की लगाई गई ड्यूटी में ड्रेस कोड का उल्लेख किया गया है। प्रधानमंत्री की ड्यूटी में तैनात मजिस्ट्रेट काले रंग का बंद गले का कोट, सफेद शर्ट और काली पैंट में होंगे। 26 ड्यूटी प्वाइंट बनाए गए हैं। करीब 40 मजिस्ट्रेट ड्यूटी करेंगे।
Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…
Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…
Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…
Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…
Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…
Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…