इस साध्‍वी को भी साथ लेकर जेल गये गुरमीत राम रहीम

चंडीगढ़। साध्वी से दुष्कर्म के दोषी करार दिए जाने के बाद जेल गये राम रहीम अपने साथएक साध्वी को भी ले गये हैं। इसके लिए उन्होंने अदालत से गुजारिश की जिसे कोर्ट ने मान लिया। इसके बाद राम रहीम को रोहतक की सुनारिया जेल भेज दिया गया।

इससे पहले पंचकूला की सीबीआई अदालत में दोषी ठहराए जाने की पूरी कार्रवाई के दौरान राम रहीम कठघरे में हाथ जोड़कर खड़े रहे। इस दौरान वह काफी तनाव में दिखे। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक राम रहीम के ऊपर सुनवाई के दौरान इतना दवाब था कि उन्हें एक बार तो कोर्ट का फैसला समझ में भी नहीं आया। राम रहीम के वकील ने जज की तरफ से दिए गए फैसले के बारे में बताया।

जज ने राम रहीम को बताया कि सीबीआई कोर्ट ने उन्हें यौन शोषण के माले में दोषी ठहराया है। हिंदी दैनिक अमर उजाला में प्रकाशित खबर के मुताबिक अदालत में सुनवाई के दौरान उनके साथ एक साध्वी भी मौजूद रही। राम रहीम ने सीबीआई कोर्ट को बताया कि उनकी पीठ में दर्द रहता है. साध्वी ही उनका ट्रीटमेंट करती हैं।

राम रहीम ने कोर्ट से गुजारिश की कि साध्वी को भी उनके साथ जेल में जाने की अनुमति दी जाए सीबीआई कोर्ट ने उनकी दरख्वास्त मान ली और साध्वी को उनके साथ जाने की अनुमति दे दी। इससे पहले राम रहीम को पंचकूला स्थित थियेटर वाले रास्ते से कोर्ट में लाया गया. करीब दो बजकर 25 मिनट पर उनकी एंट्री हुई थी।

सुनवाई के दौरान राम रहीम ने सफेद रंग का कुर्ता पाजामा पहन रखा था। उनके बाल खुले हुए थे और सफेद रंग के जूते पहने थे। जब वह कोर्ट में पहुंचे तो जज जगदीप सिंह ने पांच मिनट बाद उन्हें कोर्ट में बुलाया। पांच से सात मिनट के भीतर उन्हें फैसला सुना दिया गया. फैसला सुनाते ही वेस्टर्न कमांड और हेल्थ डिपार्टमेंट की एक मेडिकल टीम पहुंची और डाक्टरों ने राम रहीम का चेकअप किया।

फैसला आते ही आर्मी की टीम भी कोर्ट में पहुंची। इसके बाद गुरमीत राम रहीम को हेलीकॉप्टर से रोहतक जेल के लिए रवाना कर दिया गया। शाम करीब 4.55 बजे हेलीकॉप्टर से राम रहीम को रोहत की सुनारिया जेल लाया गया। सुनारिया जेल से पहले डेरा प्रमुख को पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में हेलीकॉप्टर से उतारकर मेस में रखा गया। इसके बाद लगभग शाम 6.45 बजे सुनारिया जेल में शिफ्ट कर दिया गया।

गौरतलब है कि राम रहीम को सीबीआई कोर्ट की तरफ से शुक्रवार दोपहर दोषी ठहराए जाने के बाद उनके समर्थक भड़क गए और हिंसा पर उतारू हो गये। हिंसक समर्थकों ने पंचकूला में करीब 100 वाहनों को आग के हवाले कर दिया। इस दौरान अब तक करीब 30 लोगों की मौत और करीब 70 लोग जख्मी हुए हैं।

 

bareillylive

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago