राम रहीम को आज सुनायी जाएगी सजा, दंगाइयों को देखते ही गोली मारने के आदेश

चण्डीगढ़। साध्वी से दुष्कर्म के दोषी डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह के लिए सजा की घोषणा आज रोहतक जेल में ही की जाएगी। सजा सुनाने सीबीआई के जज जगदीप सिंह हेलिकॉप्टर से रोहतक की सुनरिया पहुंचेंगे। हरियाणा के डीजीपी बीएस संधू ने जेल के आसपास किसी भी संदिग्ध को देखते ही गोली मारने के आदेश दिये हैं। हरियाणा और पंजाब में हाईअलर्ट है और भारतीय सेना की 28 टुकड़ियां तैनात की गई हैं। राम रहीम को 7 साल से उम्रकैद तक की सजा हो सकती है। कोर्ट की कार्यवाही दोपहर करीब 2.30 बजे शुरू होगी।

जेल की तीन स्तरीय सुरक्षा

पुलिस ने बताया कि सुनारिया जेल रोहतक शहर के बाहरी क्षेत्र में स्थित है और कारागार परिसर की ओर जाने वाले मार्ग में कई सुरक्षा अवरोधक लगाये गये हैं। जिले की सभी सीमाओं को सील कर दिया गया है। सुनारिया जेल की तीन स्तरीय सुरक्षा की जा रही है। अर्धसैन्य बल तथा हरियाणा पुलिस को जेल की सुरक्षा में तैनात किया गया है जबकि सेना को दिल्ली और हिसार में स्टैण्डबाय रखा गया है। शहर में लगातार फ्लैग मार्च किया जा रहा है।

हालात नियंत्रण में

रोहतक के उपायुक्त अतुल कुमार ने कहा कि जिले में हालात पूरी तरह नियंत्रण में है और पुलिस तथा अर्धसैनिक बलों के जवान किसी भी स्थिति से निबटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। उन्होंने कहा कि शहर में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की तलाशी ली जा रही है। जांच भी व्यक्ति जांच के दौरान पहचान पत्र नहीं दिखा पाएगा अथवा आने का सही कारण नहीं बता पाता है तो उसे हिरासत में ले लिया जाएगा। रोहतक जिले की सीमा पर नाका बनाए गए हैं और ड्यूटी मजिस्ट्रेट को भी तैनात किया गया है। शहर में पहले से ही धारा 144 लागू है।

बड़े अधिकारियों ने मोर्चा संभाला

समूचे रोहतक जिले में सुरक्षा की जिम्मेदारी हरियाणा के एडीजीपी लॉ एंड ऑर्डर मोहम्मद अकील संभाल रहे हैं। वहीं सीआईडी के आई अनिल कुमार भी रोहतक मौजूद हैं। इस बीच हरियाणा के वित्त मंत्री तथा सहकारिता मंत्री के घरों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
रोहतक रेंज के महानिरीक्षक नवदीप विर्क ने कहा, श्डेरा केंद्रों पर कार्रवाई की गई है और कई समर्थकों को एहतियातन हिरासत में लिया गया है। सजा सुनाए जाने के बाद किसी तरह की अप्रिय घटना से बचने के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है।

इंटरनेट पर 48 घंटे की रोक

हरियाणा सरकार ने अगले दो दिनों तक यानी 29 अगस्त के 11.30 बजे तक मोबाइल इंटरनेट, एसएमएस सेवा और सभी डोंगल सेवाओं को बंद करने का आदेश जारी किया है। हालांकि मोबाइल पर वॉयस कॉल की सुविधा जारी रहेगी। सिरसा स्थित डेरा सच्चा सौदा के परिसर में जा रही ब्रॉडबैंड और इंटरनेट की लीज लाइनों को बंद कर दिया है।

 

bareillylive

Recent Posts

तुलसी वन गौशाला के उदघाटन कर बोले सांसद, गौ सेवा पुनीत कार्य, य़ह ममतामय घर

Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…

4 days ago

रणधीर गौड़ रचित ‘लावनी गीत’ एवं शिवरक्षा रचित ‘शिवार्चना’ का हुआ विमोचन

Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…

4 days ago

नगर भ्रमण को निकले कर्म फल दाता भगवान श्री चित्रगुप्त, जगह जगह हुआ स्वागत

Bareillylive : भगवान श्री चित्रगुप्त जी की भव्य शोभायात्रा कल पूरे आन बान और शान…

5 days ago

खेल भावना की शपथ के साथ एकेटीयू की जोनल फेस्ट एसआरएमएस सीईटी में आरंभ

Bareillylive : श्रीराम मूर्ति स्मारक कालेज आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में रंगारंग कार्यक्रम के साथ…

7 days ago

अब दर्द भी टेकेगा घुटने, पुलिस अस्पताल में फीजियोथेरेपी क्लीनिक का हुआ उद्घाटन

Bareillylive : जनहित एवं स्वास्थ्य सुधार के उद्देश्य से श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा…

1 week ago

भगवान श्री चित्रगुप्त जी की भव्य शोभायात्रा रविवार को, जानिये क्या रहेगा रूट

Bareillylive : अखिल ब्रह्मांड के न्यायाधिपति भगवान श्री चित्रगुप्त जी की विशाल व भव्य शोभायात्रा…

1 week ago