Bharat

जज ने कुरान बांटने की शर्त पर दी जमानत, फैसले के खिलाफ Higher कोर्ट जाएगी ऋचा

रांची। धर्म विशेष के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में रांची की एक अदालत ने आरोपी को कुरान बांटने की शर्त पर जमानत दी। इसके बाद जेल से बाहर आने पर आरोपी ऋचा भारती ने कहा कि वह कुरान नहीं बांटेंगी। वह अदालत के कुरान वितरण करने के इस आदेश के खिलाफ ऊपरी न्यायालय में चुनौती देंगी। इस मामले में ऋचा की ओर से अधिवक्ता विनोद कुमार साहू ने मंगलवार को मीडिया को बताया कि अदालत के आदेश की कॉपी नहीं मिली है। आदेश को पढऩे के बाद ही इसके खिलाफ ऊपरी अदालत का रुख किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि कोर्ट का जो भी आदेश होगा, पालन किया जाएगा। संभावना थी कि ऋचा की ओर से मंगलवार को ही ऊपरी अदालत में पुनिर्विचार याचिका दाखिल की जाएगी। लेकिन शाम तक अदालती आदेश की कॉपी उपलब्ध नहीं होने के कारण ऐसा संभव नहीं हो पाया। फिलहाल एक-दो दिन का समय और लग सकता है।

क्या था मामला?

बता दें कि 12 जुलाई को सोशल साइट पर एक विवादित पोस्ट शेयर करने के आरोप में ऋचा को जेल भेज दिया गया था। सोमवार को ऋचा को न्यायिक दंडाधिकारी मनीष कुमार सिंह की अदालत में पेश किया गया। सोमवार को जमानत पर सुनवाई के दौरान न्यायिक दंडाधिकारी ने आरोपित को 15 दिनों के अंदर पांच कुरान बांटने का आदेश दिया था। आदेश के मुताबिक कुरान की एक प्रति शिकायतकर्ता सदर अंजुमन कमेटी, पिठोरिया एवं अन्य चार प्रति रांची के सरकारी विश्वविद्यालय, कॉलेज या स्कूलों में बांटनी होगी। कुरान की प्रति बांटने की दौरान रांची पुलिस को उचित सुरक्षा मुहैया कराने का भी आदेश दिया गया।

सांप्रदायिक तनाव की जताई थी आशंका

ऋचा भारती के खिलाफ सदर अंजुमन कमेटी, पिठोरिया द्वारा 12 जुलाई को प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। अंजुमन कमेटी ने पोस्ट के कारण सांप्रदायिक तनाव भड़कने की आशंका जताई थी। इसी शिकायत के बाद पिठोरिया थाना पुलिस ने शाम में ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।

ऋचा के घर जुटी शुभचिन्तकों की भीड़

सोमवार की शाम जेल से निकलने के बाद से ही ऋचा के पिठोरिया स्थित घर पर शुभचिंतकों की भीड़ जुट गई। मंगलवार को सुबह से ही गांव वालों के साथ सगे-संबंधी पहुंचने लगे। दिनभर विभिन्न सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों से जुड़े नेताओं का आना-जाना लगा रहा। संगठन से जुड़े वकील मामले की तफ्तीश में जुटे रहे। शाम में भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल नाथ शाहदेव भी ऋचा एवं उसके माता-पिता से मिले। उन्होंने हरसंभव कानूनी सहयोग उपलब्ध कराने का भरोसा दिया।

vandna

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago