नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता रणदीप हुड्डा ने कुलभूषण जाधव को पाकिस्तान में मिली मौत की सजा पर नाराजगी जाहिर की है। दिवंगत भारतीय कैदी सरबजीत सिंह पर बनी फिल्म ‘सरबजीत’ में भूमिका निभाने वाले अभिनेता रणदीप हुड्डा ने फैसले की आलोचना करते हुए कहा कि यह सरबजीत की त्रासदी की याद दिलाती है।
उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘कोई सुनवाई, कोई सबूत नहीं, केवल बंद कमरे में सैन्य अदालत की कार्यवाही हुई। इससे झूठ का पता चलता है।पाकिस्तान एक और सरबजीत तैयार कर रहा है।’
हुड्डा ने कहा, ‘मैं उनके (जाधव) लिए दुखी हूं।पाकिस्तान में अकल्पनीय प्रताड़ना और मानवाधिकारों का उल्लंघन किया जाता है।मुझे अपने देश के मजबूत नेतृत्व में पूरा भरोसा है। शायद हमें उन्हें वहां से भगा लेना चाहिए।’
अभिनेता ऋषी कपूर ने भी मंगलवार (11 अप्रैल) को कथित भारतीय जासूस कुलभूषण जाधव को मौत की सजा सुनाने के पाकिस्तान के फैसले की निंदा की थी।
ऋषी ने ट्विटर पर लिखा, ‘क्षमा करें, भारत ने कलाकारों, फिल्मों, खेल वगैरह के जरिये पाकिस्तान के साथ शांति बहाल करने की कोशिश की लेकिन वे केवल नफरत चाहते हैं, तो ठीक है। ताली दो हाथ से बजती है।’
बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर और रणदीप हुड्डा के बाद अभिनेत्री रवीना टंडन ने भी कुलभूषण जाधव को पाकिस्तान में मिली मौत की सजा पर नाराजगी जाहिर की है।
साथ ही माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर के जरिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से इस संबंध में सवाल भी पूछा है कि क्या हम जाधव को सिर्फ बैठकर मरते हुए देखेंगे?
रवीना टंडन ने ट्विटर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को टैग करते हुए सभी से कुलभूषण जाधव पर सवाल पूछा है।
रवीना ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘क्या हम बस यूं ही बैठकर जाधव को मरते हुए देखेंगे?’
सलमान खान के पिता और लेखक सलीम खान ने भी कुलभूषण जाधव मामले में अपनी बात ट्विटर पर रखी। उन्होंने हदीस का हवाला देते हुए ट्वीट किया, ‘एक बेगुनाह आदमी को मारना सारी इंसानियत को मारने के बराबर है।’
Ek begunah aadmi ko maarna saari insaniyat ko marne ke barabar hai – Hadith (Hadis) #KulbhushanJadhav
— Salim Khan (@luvsalimkhan) April 12, 2017
इसके आगे अपने एक दुसरे ट्वीट में सलीम खान लिखते हैं, ‘पाकिस्तान भारत के साथ अच्छे संबध बनाने और रखने की बात करता है।यह मौका है अच्छे संबध बनाने का।हम जाधव के कुशलता पूर्वक लौटने की प्रार्थना करते हैं।’
Pakistan talks about maintaining a good relationship with India. Here is the opportunity. Let us pray for his safe return. #KulbhushanJadhav
— Salim Khan (@luvsalimkhan) April 12, 2017