Bharat

दुष्कर्म मामलाः चिन्मयानंद से रंगदारी मांगने में छात्रा भी नामजद

शाहजहांपुर। छात्रा से दुष्कर्म और यौन शोषण के आरोप में गिरफ्तार पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री स्वामी चिन्मयानंद से पांच करोड़ की रंगदारी मांगने के आरोप में संजय व उसके दो सहयोगियों के बाद अब छात्रा को भी नामजद किया गया है। इसे लेकर छात्रा ने एसआइटी पर सवाल खड़े किए। कहा कि उसे साजिशन फंसाया जा रहा जबकि चिन्मयानंद को बचाने के लिए हल्की धाराएं लगाई गईं। जरूरत पड़ी तो इसके खिलाफ वह सुप्रीम कोर्ट जाएगी।

छात्रा व उसके पिता दो दिन पहले इलाहाबाद हाई कोर्ट गए थे। वकीलों से मुलाकात के बाद शुक्रवार दोपहर को शहर लौटे। तब तक चिन्मयानंद को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका था। मीडिया ने चिन्मयानंद की दो सौ कॉल उसके नंबर पर होने का सवाल किया तो छात्रा ने कहा कि जान बचाने के लिए अगर चार सौ बार भी बात करनी पड़े तो कम है। छात्रा ने कहा कि इतनी बदनामी के बाद स्वामी चिन्मयानंद पर हल्की धाराओं में कार्रवाई हुई। 376 सी लगाने का हवाला देकर कहा कि लग रहा है कि कानून सबके लिए बराबर नहीं है। चिन्मयानंद को बचाने के लिए प्लानिंग की जा रही, इसमें कुछ लोग शामिल हैं। कौन…इस सवाल पर कहा कि पता नहीं। बोली कि आत्मदाह की धमकी के बाद भी न्याय नहीं मिला। उसके खिलाफ साजिश की जा रही। उसने सुबूत नष्ट करने का आरोप भी दोहराया। छात्रा ने कहा कि चिन्मयानंद बड़ी हस्ती हैं इसलिए धारा 376 सी लगाई गई। कोई और होता तो इतने प्रकरण के बाद धारा 376 ही लगती। छात्रा ने साफ कहा कि रंगदारी से उसका कोई लेना-देना नहीं है। उन लड़कों ने क्या किया उसे नहीं मालूम।

छात्रा का आरोप है कि चिन्मयानंद से बीमारी का बहाना कराया गया। 23 सितंबर को हाईकोर्ट में स्टेटस रिपोर्ट दाखिल की जानी है। इससे पहले हल्की धाराएं लगाकर गिरफ्तारी का नाटक किया गया। सवाल खड़ा किया कि भाजपा के नेताओं के लिए क्या प्रदेश में अलग कानून है? जब कोई मर जाएगा तभी आंखों से पट्टी उतरेगी? रंगदारी के मुकदमे में एसआइटी ने छात्रा का नाम भी शामिल किया है। इस पर उसने कहा कि एसआइटी पता नहीं क्या करना चाहती है। जिसको जितनी मनमानी करनी है कर ले। वह गलत इंसान को सजा दिलाकर रहेगी।

gajendra tripathi

Recent Posts

बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव धूमधाम से मना, सैकड़ों ने चखा प्रसाद

Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…

5 hours ago

सूने पड़े चित्रगुप्त चौक को हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट ने किया रोशन

Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…

5 hours ago

31,000 दीपों की रोशनी से जगमगाया रिजर्व पुलिस लाइन परेड ग्राउंड

Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…

5 hours ago

कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में करीब 3 साल बाद सुरक्षा बलों व आतंकियों में मुठभेड़

Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…

6 hours ago

तुलसी वन गौशाला के उदघाटन कर बोले सांसद, गौ सेवा पुनीत कार्य, य़ह ममतामय घर

Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…

4 days ago

रणधीर गौड़ रचित ‘लावनी गीत’ एवं शिवरक्षा रचित ‘शिवार्चना’ का हुआ विमोचन

Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…

4 days ago