फाटो साभार : ANI

नयी दिल्ली। एयर इंडिया के कर्मचारी से मारपीट करने वाले शिवसेना के सांसद रवींद्र गायकवाड़ आने वाले दिनों में हवाई सफर नहीं कर पाएंगे। एयर इंडिया और भारतीय एयरलाइन संघ (एफआईए) की सदस्य विमान कंपनियों ने शुक्रवार को तत्काल प्रभाव से अपने विमानों से उनके उड़ान भरने पर रोक लगा दी है। वहीं, इंडिगो एयरलाइन ने गायकवाड़ की आज की दिल्ली-पुणे की टिकट रद कर दी है।

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक चूंकि एयर इंडिया एफआईए का हिस्सा नहीं है, अन्य विमान कंपनियां जो एफआईए की हिस्सा हैं उनमें इंडिगो, जेट एयरवेज, स्पाइसजेट और गोएयर शामिल हैं।

बता दें कि रविंद्र गायकवाड़ का विवादों से पुराना नाता रहा है। साल 2014 में महाराष्ट्र भवन के वेटर के मुंह में जबरदस्ती रोटी ठूंसने वालों में भी रविंद्र गायकवाड़ का नाम शामिल था। महाराष्ट्र सदन में महाराष्ट्र का व्यंजन न परोसे जाने से नाराज शिवसेना के 11 सांसदों ने कैटरिंग सुपरवाइजर अरशद के साथ मारपीट की। अरशद का आरोप था कि, सांसदों ने रोजे में उन्हें जबरदस्ती रोटियां खिलाने की कोशिश की जिन 11 सांसदों पर बदसलूकी का आरोप लगाया गया था, उनमें संजय राउत, रविन्द्र गायकवाड, आनंद राव अदसुल, रंजन विचारे, अरविंद सावंत, हेमंत गोडसे, क्रुपल टुमाने, विनायक राउत, शिवाजी पाटिल, राहुल शेवाले और श्रीकांत शिंदे के नाम शामिल था।

एयर इंडिया के सीनियर स्टाफ चप्पलों से पीटा

गौरतलब है कि गुरुवार 23 मार्च को तो रविंद्र गायकवाड़ ने गुस्से में एयर इंडिया के एक कर्मचारी को चप्पलों से इसलिए बुरी तरह पीटा क्योंकि बिजनेस क्लास का टिकट होने के बावजूद उन्हें एकॉनामी क्लास में सफर करना पड़ा था। हालांकि पुणे से दिल्ली की उस उड़ान में सवार होने की जिद उन्होंने खुद ही की थी। महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र के उस्मानाबाद से 57 वर्षीय लोकसभा सदस्य रवींद्र गायकवाड़ ने खुद दावा किया कि उन्होंने एयर इंडिया के 60 वर्षीय ड्यूटी प्रबंधक को 25 बार चप्पल से मारा। प्रबंधक उन्हें विमान से उतरने के लिए मनाने गये थे क्योंकि उनके नहीं उतरने से 40 मिनट से विमान वहां खड़ा था।

दो एफआईआर दर्ज

राष्ट्रीय विमानन सेवा ने सांसद के खिलाफ दो प्राथमिकियां दर्ज करायी हैं जबकि शिवसेना ने उनसे स्पष्टीकरण मांगा है। पहली प्राथमिकी हमले से संबंधित है जबकि दूसरी विमान को रोके रखने को लेकर। पुलिस ने बताया कि अधिकारी सुकुमार को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया है और उसकी रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज किया जाएगा।

हिंसक हो गए थे सांसद

एयर इंडिया के सूत्रों ने कहा, ‘सांसद हिंसक हो गए। उन्होंने प्रबंधक का चश्मा तोड़ दिया, उनकी शर्ट फाड़ दी और उन्हें कई बार चप्पल से मारा।’ दिल्ली आने के लिए पुणे में विमान में सवार होने के दौरान भी उड़ान में बिजनिस क्लास सीटें नहीं होने को लेकर गायकवाड़ की एयर इंडिया के अधिकारियों के साथ कहासुनी हुई थी। एयरलाइन के अनुसार गायकवाड़ ने एयर इंडिया की बिजनिस क्लास में ओपन टिकट बुक किया था। गौरतलब है कि ओपन टिकटधारी यात्री एक निर्धारित अवधि में किसी भी दिन उड़ान भर सकता है।

error: Content is protected !!