नयी दिल्ली। देश में पहली बार 200 रुपये का नोट जारी किया गया है। रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को 200 रुपये और 50 रुपये के नए नोट लॉन्च किये। हालांकि पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया में चर्चा का विषय रहे 200 रुपये को नोट की लॉन्चिंग तय नहीं थी। आज नोट जारी होने के सूचना मिलते ही 200 के नये नोट के लिए सुबह से ही लोगों की लंबी कतार आरबीआई दफ्तर के सामने लग गयी। बड़ी संख्या में लोग 200 का नोट सबसे पहले लेना चाहते थे।
ऐसे में जिन्हें ये नोट मिला, उन्होंने नये नोट दिखाकर अपनी खुशी जतायी। आरबीआई का कहना है कि अभी लोगों के पास नए नोट धीरे-धीरे पहुंचेंगे, क्योंकि इसके लिए एटीएम रीसेट करना होगा। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने गुरुवार को कहा था कि नए नोट जारी करने के पीछे मकसद बड़े नोटों का छुट्टा आसानी से उपलब्ध करवाना है।
आरबीआई ने कहा कि चमक के साथ पीलापन लिए 200 रुपये के नोट विभिन्न मूल्यों वाले रेनर्ड सीरीज के करंसी नोटों के बीच की खाई पाटेंगे। रेनर्ड सीरीज पसंदीदा संख्याओं की एक पद्धति है जिसे फ्रांसीसी सेना के एक इंजिनियर चार्ल्स रेनर्ड ने पेश किया था. इंडस्ट्री और डिजाइन में इस्तेमाल होनेवाले रेनर्ड सीरीज को करंसी नोट का मूल्य तय करने में उपयोगी साबित हुआ है।
People queue up to withdraw new notes in the denominations of Rs.50 & Rs.200 from Reserve Bank of India in Delhi. pic.twitter.com/94DqERp2Ry
— ANI (@ANI) August 25, 2017
कई देश विभिन्न प्रकार के रेनर्ड सीरीज का इस्तेमाल करते हैं जिसके तहत अगली संख्या पहली संख्या का दोगुना या ढाई गुना होती है। इसका फायदा यह होता है कि बैंकनोट को कुछ टुकड़ों में बांटकर उसका खुदरा किया जा सकता है। आरबीआई ने एक बयान में कहा, ’ऐसे अनुपात की वजह से आम तौर पर अधिकतम तीन मूल्य के नोटों से उस नोट की अदला-बदली हो सकती है। भारत में हमारे पास 1, 2, 5, 10, 20, 50, 100, 500 और 2000 रुपये के नोट हैं।’