Bharat

कांग्रेस की “असली पिक्चर” अभी बाकी, कपिल सिब्बल के ताजे ट्वीट ने दिया संकेत

नई दिल्ली। एक रात की खामोशी के बाद कांग्रेस के प्याले में मंगलवार को फिर ऊफान आ गया। कांग्रेस कार्यसमिति की सोमवार को हुई मैराथन बैठक में उभर कर आयी धड़ेबाजी और असंतोष पर भले ही उस समय गांधी परिवार के प्रति वफादारी के नाम पर पर्दा डालने का प्रयास किया गया हो पर उस दौरान जो रायता फैला वह अभी भी गंधा रहा है। जाहिर है कि “असली पिक्चर” अभी बाकी है।

दरअसल, सोमवार को सोनिया गांधी का फिर से पार्टी का अंतरिम अध्यक्ष चुने जाने के बाद उन्हें चिट्ठी लिखने वाले  नेताओं ने आगे की रणनीति पर बैठक की थी। इस बैठक के बाद आज मंगलवार को कपिल सिब्बल ने एक ऐसा ट्वीट किया है जिससे कयासबाजियों का दौर शुरू हो गया है। गौरतलब है कि गुलाम नबी आजाद समेत कांग्रेस के 23 नेताओं ने सोनिया गांधी को संगठन में बदलाव के लिए एक पत्र लिखा था। इस पत्र के बाद से पार्टी में भूचाल या हुआ है। दूसरी तरफ, पार्टी में चल रही खींचतान पर निलंबित नेता संजय झा ने चुटकी लेते हुए इसे अंत की शुरुआत बता दिया है।

“पद नहीं, देश की बात”

कपिल सिब्बल के आज के ट्वीट पर कई तरह के कयासबाजियों के दौर शुरू हो गया है। उन्होंने ट्वीट में लिखा है, “यह किसी पद के बारे में नहीं है, यह मेरे देश के बारे में जो सबसे अहम है।”

हालांकि, सिब्बल के इस ट्वीट से यह स्पष्ट नहीं है कि उनका निशाना किसकी तरफ है लेकिन इससे बगावत की बू आ रही है। उन्होंने सोमवार को राहुल गांधी की नाराजगी वाली खबरों के बाद भी ट्वीट किया था। हालांकि उन्होंने बाद में वह ट्वीट यह कहते हुए हटा लिया था कि राहुल गांधी ने उनसे कहा कि उन्होंने ऐसा कुछ नहीं कहा है।

संजय झा बोले- अंत की शुरुआत

कांग्रेस से निलंबित नेता संजय झा ने भी मंगलवार को एक चुटकी वाला ट्वीट कर कहा है, “यह अंत की शुरुआत है।” झा के इस ट्वीट को भी कांग्रेस में चल रही हलचल से जोड़कर देखा जा रहा है। गौरतलब है कि सोनिया गांधी ने संजय झा को पार्टी से निलंबित कर दिया था। उन्होंने कुछ दिन पहले कहा था कि कांग्रेस के 100 से ज्यादा नेताओं ने सोनिया को चिट्ठी लिखी है। हालांकि उस समय कांग्रेस ने इसे सिरे से खारिज कर दिया था।

gajendra tripathi

Recent Posts

एसआरएमएस मेडिकल कालेज में पिछले करीब आठ वर्ष से भर्ती किशोर का हुआ निधन

Bareillylive : एसआरएमएस मेडिकल कालेज में पिछले करीब आठ वर्ष से भर्ती किशोर निशांत गंगवार…

3 hours ago

वास्तु शास्त्र: मिथ या विज्ञान विषय पर कार्यशाला शनिवार को, विशेषज्ञ देंगे जानकारी

Bareillylive : एक उम्मीद संस्था द्वारा और इनरव्हील क्लब बरेली के योगदान से एक विशेष…

16 hours ago

राष्ट्रीय इंस्पायर मानक विज्ञान प्रदर्शनी में वंदना शर्मा के बनाये मॉडल ने बटोरी सुर्खिया

Bareillylive : इंस्पायर मानक योजना के अंतर्गत प्रगति मैदान नई दिल्ली में आयोजित 11 वीं…

17 hours ago

इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 ने किया शिक्षकों और शिक्षाविदों का सम्मान

Bareillylive : इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 की अध्यक्ष डॉ विनीता सिसोदिया, सचिव निरुपमा…

17 hours ago

कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर की छात्राओं का स्टेट प्रतियोगिता के लिए चयन

Bareillylive : मण्डलीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता -2024 का आयोजन कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर इण्टर…

19 hours ago

सीएम योगी ने कई परियोजनाओं का लोकार्पण कर कहा, रामनगरी का और होगा विकास

Bareillylive : रामनगरी के विकास के लिए योगी सरकार लगातार धनवर्षा कर रही हैं। अयोध्या…

19 hours ago