नई दिल्ली । विदेश मंत्रालय की ओर से आयोजित कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए पंजीकरण बुधवार से शुरू हो गया। यह कठिन यात्रा दो मार्गों के जरिए 12 जून से आठ सितंबर तक जारी रहेगी।
मंत्रालय ने कहा कि इस यात्रा के लिए आवेदन करने वाले योग्य आवेदकों की उम्र एक जनवरी 2017 तक कम से कम 18 साल और 70 साल से अधिक ना हो। पंजीकरण करने की आखिरी तारीख 15 मार्च 2017 है। कैलाश मानसरोवर चीन के तिब्बत में स्थित है।
इस यात्रा के लिए दो मार्ग है। पहला लिपुलेख पास (उत्तराखंड) के जरिए है जिसमें एक व्यक्ति के लिए यात्रा की लागत करीब 1.6 लाख रूपया आता है। यह यात्रा 60-60 यात्रियों के 18 जत्थे में आगे जाती है। प्रत्येक जत्थे के लिए इस यात्रा की अवधि 24 दिन है जिसमें तीन दिन दिल्ली में तैयारियों में जाता है।