जम्मू। (Amarnath Yatra 2021) अमरनाथ यात्रा के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया आज गुरुवार को शुरू हो गई। 28 जून से शुरू होने जा रही यात्रा के लिए श्रद्धालु देशभर की 446 बैंक शाखाओं में अग्रिम पंजीकरण करा सकेंगे। कोरोना महामारी की वजह से पिछले साल यानी 2020 में अमरनाथ यात्रा रद्द कर दी गई थी। इससे पहले साल 2019 में भी धारा 370 के हटने के बाद सुरक्षा कारणों से इस यात्रा को बीच में ही रोकना पड़ा था।
जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा की अगुवाई में यात्रा प्रबंधन देख रहे अमरनाथ श्राइन बोर्ड अधिकारियों को उम्मीद है कि इस साल 56 दिन चलने वाली यात्रा के दौरान 6 लाख श्रद्धालु जम्मू-कश्मीर आएंगे जो यहां के पर्यटन उद्योग को मजबूती देगा।
इस बार वार्षिक अमरनाथ यात्रा 28 जून से शुरू होगी और 22 अगस्त तक चलेगी। ऐसा पहली बार होगा जब अमरनाथ यात्रा 56 दिनों तक चलेगी। उप राज्यपाल मनोज सिन्हा की अध्यक्षता में हुई श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड (Shree Amarnath Shrine Board) की बैठक में यह फैसला किया गया था। जम्मू-कश्मीर के केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद यह पहली अमरनाथ यात्रा होगी।
श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नीतीश्वर कुमार ने बताया अमरनाथ यात्रा पर जाने के लिए इच्छुक भक्त पंजाब नेशनल बैंक की 316 ब्रांच, जम्मू-कश्मीर बैंक की 90 ब्रांच और यश बैंक की 40 ब्रांचों में अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगे।
श्राइन बोर्ड के एक अधिकारी ने बताया कि रजिस्ट्रेशन करने के लिए जिन कदमों का पालन करना होगा, उनके बारे में सभी जानकारी बोर्ड की वेबसाइट पर डाल दी गई है। उन्होंने कहा कि इसमें शिविरों तक पहुंचने की जानकारी, पंजीकरण के लिए शुल्क, टट्टू, पालकी और पोर्टर्स के लिए शुल्क भी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि 13 साल से कम या 75 साल से अधिक उम्र के लोग और छह सप्ताह से अधिक गर्भवती महिलाओं को इस साल की यात्रा के लिए कोविड-19 मानदंडों के अनुसार पंजीकृत नहीं किया जाएगा।
Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…
Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…
Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…
Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…
Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…
Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…