Bharat

सुप्रसिद्ध साहित्यकार डॉ भगवती शरण मिश्र का निधन

नई दिल्ली। सुप्रसिद्ध साहित्यकार और भारतीय प्रशासनिक सेवा के पूर्व अधिकारी डॉ भगवती शरण मिश्र नहीं रहे। शुक्रवार सुबह नई दिल्ली में उनका निधन हो गया।शनिवार सुबह पुत्र दुर्गा शरण मिश्र ने उन्हें मुखाग्नि दी। वे बिहार के रोहतास जिले के संझौली प्रखंड के बेनसागर गांव के रहने वाले थे। उन्होंने 100 से भी ज्यादा पुस्तकें और ग्रंथ लिखे हैं। 

हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, बांग्ला और मैथिली के विद्वान भगवती शरण मिश्र बिहार सरकार के राजभाषा विभाग के राजभाषा निदेशक रहने के साथ ही रेल मंत्रालय में भी उच्च पद पर रहे। उन्होंने हिंदी, भोजपुरी, मैथिली ग्रंथ अकादमी के प्रमुख का भी पद संभाला था। 81 वर्षीय मिश्र अपने पीछे एक भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं।

डॉ भगवती शरण मिश्र संस्कृत के धर्मप्राण विद्वान यदुनंदन मिश्र के पौत्र और संस्कृत एवं हिंदी के सुप्रतिष्ठित विद्वान पण्डित गजानन मिश्र के सुपुत्र थे। पिता के कठोर अनुशासन और उनकी आज्ञा का पालन करते हुए उन्होंने अर्थशास्त्र को अपने अध्ययन का विषय चुना। फिर म्यूनिसिपल टैक्सेसन इन ए डेवलपिंग इकोनॉमी विषय पर बिहार विश्वविद्यालय मुज़फ्फरपुर  से पीएचडी की। बाद में वे मुजफ्फरपुर में ही नगर निगम के आयुक्त के पद पर पदस्थापित हुए।

डॉ भगवती शरण मिश्र प्रतिष्ठित पत्रिका कादम्बिनी के लिए नियमित लिखते थे। उन्होंने छत्रपति शिवाजी के जीवन पर ‘पहला सूरज’, हनुमानजी के जीवन चरित्र पर ‘पवन पुत्र’, श्रीकृष्ण के संपूर्ण जीवन चरित्र पर ‘प्रथम पुरुष’, भगवान राम के चरित की नई व्याख्या करते हुए ‘पुरुषोत्तम’ तथा सगुण भक्ति की साधिका मीरा बाई के जीवन चरित्र पर ‘पीताम्बरा’ महाकाव्य लिखा। उनके उपन्यास लेखन की शैली महान उपन्यासकार अमृत लाल नागर के शिल्प को छूती हुई प्रतीत होती है।

प्रसिद्ध उपन्यास नदी मुड़ती नहीं, पहला सूरज, पवनपुत्र, प्रथम पुरुष पुरुषोत्तम, मैं राम बोल रहा हूं, एक और अहिल्या, देख कबीरा रोया, गोविंद गाथा, पीतांबरा, अग्नि पुरुष ,शांति दूत, सूरज के आने तक, अरण्या, बुद्धिदाता गणेश, जनकसूता आदि।

निबंध संग्रह- राह के पत्थार, शापित लोग, ईश्वर आदि।

कहानी संग्रह- गंगा गंगा कितना पानी, यदा यदा ही धर्मस्य।

जीवनी- भारत के प्रधानमंत्री, भारत के राष्ट्रपति।

gajendra tripathi

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

2 weeks ago