Bharat

पहाड़ों पर बढ़ती भीड़भाड़ दे रही तबाही को दावत

काठमांडू। मई-जून में जब सूरज आग उगलने लगता है, खासकर उत्तर भारत के लोगों का देश के हिमालयी राज्यों के साथ ही नेपाल-भूटान आदि का रुख करना कोई नई बात नहीं है। यह चलन हाल के वर्षों में यह तेजी से बढ़ते हुए भेड़चाल जैसा हो गया है। हालात बड़े खतरे का संकेत दे रहे हैं। भीड़भाड़ और वाहनों के दबाव और इसी के अनुपात में संसाधनों के बढ़ते दोहन के चलते शिवालिक से लेकर उच्च हिमालयी क्षेत्र तक सभी जगह गर्मी बढ़ रही है। दुनिया की इस सबसे बड़ी और बर्फीली पर्वत श्रृंखला पर खतरा मंडराने लगा है। एक अध्ययन में दावा किया गया है कि बढ़ते तापमान के कारण ग्लेशियरों के पिघलने की रफ्तार दोगुनी हो गई है। साढ़े छह सौ ग्लेशियरों पर बड़ा खतरा मंडरा रहा है।

साइंस एडवांसेज जर्नल में प्रकाशित शोध के अनुसार 1975 से 2000 के बीच ये ग्लेशियर हर साल 10 इंच घट रहे थे  जबकि 2000-2016 के दौरान सालाना 20 इंच तक घटने लगे। इससे करीब आठ अरब टन पानी की क्षति हो रही है। अमेरिका के कोलंबिया विश्वविद्यालय की अर्थ इंस्टीट्यूट के शोधकर्ताओं ने उपग्रह से लिये गए 40 साल के चित्रों को आधार बनाकर यह शोध किया है। ये चित्र अमेरिकी जासूसी उपग्रहों की ओर से लिये गए थे। सर्वे रिपोर्ट में कहा गया है कि ये तस्वीरें भारत, चीन, नेपाल और भूटान के हिस्से में पड़ने वाले हिमालय के  650 ग्लेशियर की हैं।  

एक तरफ हिमालय पर जमा बर्फ तेजी से पिघल रही है, वहीं दूसरी तरफ भारत सहित अन्य आसपास के देशों में तेजी से जल दोहन हो रहा है। इससे पृथ्वी में जल स्तर काफी नीचे जा रहा है। धरती पर पानी की कमी से तापमान प्रभावित हो रहा है जिसका सीधा असर हिमालय पर पड़ रहा है। वैज्ञानिकों के अनुसार हिमालय के ज्यादा तेजी से पिघलने पर समुद्र का जल स्तर बढ़ेगा जो सीधे-सीधे मानव आबादी को प्रभावित करेगा। इसके चलते धरती की पारिस्थिति तंत्र (Eco system) में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. खतरा किस तरह बढ़ रहा है, इसे नेपाल सरकार द्वारा गुरुवार को किए गए दावे से समझा जा सकता है। नेपाल सरकार का कहना है कि दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट पर बड़ी संख्या में पर्वतारोहियों की मौत सिर्फ भीड़भाड़ होने की वजह से ही नहीं हुई हैं, बल्कि इसके पीछे बेहद ऊंचाई पर होने वाली बीमारियां, दूसरे स्वास्थ्य कारण और प्रतिकूल मौसम भी कारक हैं। अंतरराष्ट्रीय मीडिया ने इस साल माउंट एवरेस्ट पर अब तगक मरने वालों की संख्या 11 बताई है जो इसे 2015 के बाद सबसे खतरनाक बनाता है। हालांकि नेपाल के पर्यटन अधिकारियों के मुताबिक इस सीजन में हिमालय में कुल मिलाकर 16 पर्वतारोहियों की जान गई जबकि एक लापता है। इन 16 पर्वतारोहियों में से चार भारतीय पर्वतारोहियों की मौत 8,848 मीटर की ऊंचाई वाले माउंट एवरेस्ट पर हुई जबकि माउंट कंचनजंघा और माउंट मकालू में भी दो-दो भारतीय पर्वतारोहियों की जान गई।

gajendra tripathi

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago