नई दिल्ली। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS, आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। उन्हें नागपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पिछले सोमवार को वे हरिद्वार के कुंभ मेले में शामिल हुए थे। उन्होंने गंगा में डुबकी भी लगाई थी।
मोहन भागवत की शुक्रवार दोपहर कोरोना रिपोर्ट आई तो पता चला कि वह पॉजीटिव हैं। हालांकि उन्हें कोरोना के सामान्य लक्षण हैं फिर भी एहतियातन उन्हें नागपुर के किंग्जवे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
उनके अस्पताल में भर्ती होने के बारे में आरएसएस ने अधिकारिक बयान जारी कर सूचना दी है। संघ की ओर से ट्वीट किया गया, “राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के परमपूजनीय सरसंघचालक डॉ. मोहनजी भागवत आज दोपहर कोरोना पॉज़ीटिव हुए हैं।”