मथुरा: विश्व विख्यात वृंदावन के पूज्य संत प्रेमानंद महाराज जी के अनुयायियों के लिए एक महत्वपूर्ण खबर सामने आई है ।भक्तों की अपार भीड़ और प्रेमानंद महाराज के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए, उनकी प्रसिद्ध रात्रि पदयात्रा को अनिश्चितकाल के लिए बंद करने का निर्णय लिया गया है।
केली कुंज आश्रम से सूचना की गई जारी:श्री प्रेमानंद महाराज जी की रात 2:00 बजे की यात्रा अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दी गई है इसकी जानकारी श्री हित राधा केलि कुंज परिकर द्वारा दी गई है बढ़ती भीड़ और महाराज जी के स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर यह फैसला लिया गया है।
एक दिन पूर्व स्थानीय लोगों ने पदयात्रा का किया था विरोध:प्रेमानंद महाराज जी की पैदल यात्रा करने में कई लोग धरना दे रहे ,महिलाओं का आरोप है कि रात को भगत गण सोने नहीं देते राधा राधा गाते है । लाइटें बहुत तेज जलाते है । रंगोली बनाते है ।पथ यात्रा के दौरान रास्ते ब्लॉक होने और आतिशबाजी से परेशान थे स्थानीय लोग माना जा रहा है कि स्थानीय लोगों की परेशानी को देखते हुए संत प्रेमानंद महाराज ने फैसला लिया है ,रात्रि 2 बजे होने वाली पदयात्रा और संत प्रेम राज महाराज के दर्शन अनिश्चितकालीन के लिए बंद करकेअंततः प्रेमानंद जी ने हो रहे कड़े प्रदर्शन का समाधान निकाला है।